Rishwatkhori in Neemuch: नीमच जिले के मनासा कस्बे में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें बैंक ऑफ इंडिया शाखा मनासा (Bank Of India Manasa Branch) के सब-स्टाफ रूपेश कौशल को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. रूपेश कौशल को रामनगर कॉलोनी की निवासी आवेदिका आंचल नागदा से लोन पास कराने के एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. इस कार्रवाई से बैंक कर्मचारियों और सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया.
लोन निकालने के लिए मांगी थी घूस
इस कार्रवाई की शुरुआत मनासा की रामनगर कॉलोनी निवासी आंचल नागदा की शिकायत से हुई. आंचल नागदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक ऑफ इंडिया का सब-स्टाफ रूपेश कौशल उनका लोन निकालने के एवज में उनसे 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. आवेदिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, लोकायुक्त निरीक्षक हिना डाबर ने तुरंत मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान पाया गया कि रूपेश कौशल द्वारा रिश्वत की मांग करना बिल्कुल सत्य था. यह पुष्टि होते ही, आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
बैंक शाखा में बिछाया गया जाल, 12 सदस्यीय टीम ने दबोचा
उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम मनासा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंची. जैसे ही बैंक के सब-स्टाफ रूपेश कौशल ने आवेदक आंचल नागदा से रिश्वत की तय राशि 15,000 रुपये ली, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ ट्रैप कर लिया. टीम ने तत्काल रूपेश कौशल को हिरासत में लिया और नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई में निरीक्षक हिना डाबर, श्याम शर्मा, अनिल ऑटोलीय, हितेश लालावत, उमेश जाटवा, इसरार सहित कुल 12 सदस्य शामिल थे.
लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन करवाकर की कार्रवाई
वही मामले में लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि दिनांक 21 दिसंबर 2025 को आवेदिका आंचल नागदा निवासी मनासा के द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में हाजिर होकर शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि मैंने बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मनासा में लोन निकालने के लिए आवेदन दिया था. उस शाखा में पदस्थ सब स्टाफ रूपेश ने लोन निकालने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया, सत्यापन में शिकायत सही पाई गई और आज बैंक ऑफ इंडिया मनासा शाखा के स्टाफ रूपेश को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया.
ये भी पढ़ें: MP का 'ताजमहल' ! 3500 फीट ऊंचाई पर प्यार की गवाही देता ये किला... ऐतिहासिक इमारत के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी