Rewa Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक पिकनिक स्पॉट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलुकी करते और उनके कपड़े उतारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ है कि प्रेमी जोड़ा वहां संबंध बनाने गया था, जहां बदमाश आ गए. उन्होंने युवक और युवती का वीडियो बनाया और उन्हें धमकी देकर उनके पैसे छीन लिए. हालांकि, अभी तक इस वीडियो में दिखने वाले लड़का-लड़की की पहचान नहीं हो सकी है. इन्होंने किसी भी थाने में मामले की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, रीवा के एसपी विवेक सिंह ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए सपास के थाने को पूरे मामले की जांच करके पीड़ितों और आरोपियों की तलाश शुरू करवा दी है.
सामने नहीं आए पीड़ित
रीवा से वायरल हुआ वीडियो सेमरिया थाना अंतर्गत पूर्वा प्रपात के आसपास जंगली क्षेत्र का या फिर लाल गांव थाना अंतर्गत क्योटी प्रपात के आसपास का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि चट्टानों के बीच में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में है. इसी बीच वहां कुछ दबंग बदमाश वीडियो बनाते हुए पहुंच जाते हैं और लड़का-लड़की को डराने-धमकाने लगते हैं. इस दौरान बदमाश युवती के साथ छेड़खानी भी करते हैं. उनसे पैसों की मांग भी करते हैं. वीडियो कब का है, कहां का है, किसने बनाया है, युवक युवती कौन है, उनको धमकाने वाले कौन हैं, पैसे लेने वाले कौन हैं, जैसी चीजों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. मामले का संज्ञान लेकर पुलिस आरोपी और पीड़ित की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Dewas Fire: MP के देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और बच्चों समेत 4 लोगों की दम घुटने से मौत
पुलिस ने की खास अपील
पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह का पूरे मामले को लेकर कहना है कि पीड़ित हमारे सामने आए, हम उनकी पहचान किसी भी हालत में उजागर नहीं करेंगे. पुलिस का काम है पीड़ितों की मदद करना और बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना. एसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद सेमरिया, सिरमौर, बैकुंठपुर, गढ़ थाना पुलिस को उक्त वीडियो के संबंध में जानकारी जुटाने सहित आरोपियों के पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :- ATM में रुपये जमा करने की बजाय 11 लाख लेकर फरार हो गया था आरोपी,अब UP से गिरफ्तार