
Madhya Pradesh News: महंगे शौक और कर्ज से परेशान युवक ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. उसने अपने पिता से एक लाख रुपये की डिमांड की. भंवरकुआ पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.
इंदौर की भंवरकुआ थाना पुलिस को सीधी के रहने वाले श्रीराम गुप्ता ने फोन कर सूचना दी थी कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है और एक लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. वहीं, मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
दो युवकों को पहले हिरासत में लिया
इस दौरान पुलिस ने नंबर को ट्रेस करते संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी. भंवरकुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले आरुष अरोरा और तेजवीर सिंह ने बताया कि अपहरण की झूठी साजिश खुद सतीश गुप्ता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. इसके बाद सतीश के पिता को अपहरण की सूचना फोन कर दी गई.
कर्ज के चलते पैसों की थी जरूरत
अपहरणकर्ताओं ने सतीश गुप्ता को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की डिमांड की थी. वहीं, सतीश गुप्ता से पुलिस ने पूछताछ कि तो पता चला कि अपने महंगे शौक और कर्ज ज्यादा हो जाने की वजह से वह परेशान था. उसे पैसों की जरूरत थी तो उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच ली और तीन दोस्तों ने उसका साथ दिया. बहरहाल पुलिस ने सतीश गुप्ता सहित उसके तीन दोस्तों को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- दिल दहलाने वाली घटना, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति को कार से कुचला