विज्ञापन

पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ गए भाजपा पार्षद, BJP ने थमाया नोटिस; जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh News: भाजपा ने कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी लाइन से हटकर विरोध करने वाले पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन्होंने नगर पालिका में हंगामा किया था.

पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ गए भाजपा पार्षद, BJP ने थमाया नोटिस; जानिए पूरा मामला

Guna News: गुना नगर पालिका परिषद (Guna Municipal Council) की सोमवार को हुई बजट बैठक में नामांतरण अधिकार को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस विवाद के बाद भाजपा ने कड़ा रुख अपनाते हुए पार्टी लाइन से हटकर विरोध करने वाले पार्षदों (Councillors) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर दिया है. पार्टी ने उपाध्यक्ष धरम सोनी समेत छह पार्षदों को नोटिस थमाते हुए सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है. जवाब न देने की स्थिति में इन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई है.

बैठक में हंगामा, फिर पार्षदों पर गिरी गाज

नगर पालिका की बजट बैठक में नामांतरण का अधिकार अध्यक्ष को देने के प्रस्ताव पर बवाल मच गया था. बैठक में मौजूद भाजपा के कुछ पार्षदों ने पार्टी के फैसले से अलग जाकर इसका विरोध किया. पार्षदों का कहना था कि 1200 लंबित नामांतरणों को पहले निपटाया जाए, उसके बाद इस विषय पर चर्चा हो, लेकिन अध्यक्ष सविता गुप्ता और विधायक प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने तत्काल बहुमत से निर्णय लेने की बात कही, जिससे विवाद बढ़ गया.

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बहस के दौरान सीएमओ और उपाध्यक्ष के बीच तीखी झड़प हुई, जिसके बाद हाथापाई की नौबत तक आ गई. हंगामे के बीच ही परिषद के पक्ष में 19 पार्षदों के हस्ताक्षर ले लिए गए, जबकि कुछ पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए.

इनको थमाए नोटिस

भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई करने का फैसला किया. पार्टी ने उपाध्यक्ष धरम सोनी, पार्षद सुनीता रविन्द्र रघुवंशी (वार्ड 26), अजब बाई बहादुर लोधा (वार्ड 19), दिनेश शर्मा (वार्ड 16), ब्रजेश राठौर (वार्ड 11) और सुमनबाई लालाराम लोधा (वार्ड 9) को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि भाजपा पार्षद दल की बैठक में नामांतरण के प्रस्ताव का समर्थन करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इन पार्षदों ने परिषद की बैठक में इसका विरोध किया. इससे पार्टी को भारी नुकसान हुआ. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित पार्षदों को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा.

इस घटनाक्रम से नगर पालिका की राजनीति गरमा गई है. भाजपा के भीतर ही इस मुद्दे पर मतभेद उभर आए हैं. अब सभी की नजरें इन पार्षदों के जवाब और पार्टी के अगले कदम पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- आदिवासी महिलाओं ने कंपनी से लिया लोन, कुछ रुपये देकर एजेंट हड़प गया सारी रकम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close