Indore Student Suicide: राजगढ़ जिले के जीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. विधायक के पोते के कमरे एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 21 वर्षीय मृतक विजय ने आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन विजय की सुसाइड के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
मृतक विजय पुत्र बापूलाल दांगी जीरापुर विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था
रिपोर्ट के मुताबिक विधायक के पोते की सुसाइड की खबर से इलाके में हड़ंकप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक विजय के शव को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले पर एडिश्नल डीसीपी इंदौर राजेश दंडोतिया ने बताया कि सुसाइड करने वाले मृतक विजय पुत्र बापूलाल दांगी जीरापुर विधायक हजारीलाल दांगी का पोता था.
मृतक विजय इंदौर में निमस कॉलेज से LLB फाईनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था
मृतक विजय इंदौर में निमस कॉलेज से LLB फाईनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था. सुसाइड से पहले मृतक ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे लिखा है कि में अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं मेरे कमरे में टेडी बियर रखे हुए है उसे डिस्टर्ब नही किया जाए. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया है.
क्या मृतक विजय दांगी ने प्रेम प्रसंग के चलते उठाया इतना बड़ा कदम?
माना जा रहा है कि मृतक विजय दांगी ने प्रेम प्रसंग के चलते इतना बड़ा कदम उठाया होगा. मामले में पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस भी इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि आखिर एलएलबी के फाइनल ईयर के छात्र ने सुसाइड क्यों किया.
सुसाइड नोट में छिपा है मृतक विजय दांगी की आत्महत्या के पीछे का राज
सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उसकी दोस्त ने जो उसे गिफ्ट दिए हैं उसे कोई हाथ ना लगे, बल्कि संभाल कर रखें इसी बात से पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि क्या प्रेम प्रसंग में सफल होने के चलते युवक ने यह कदम उठाया. पुलिस मृतक का फोन कॉल डिटेल भी खंगाल रही है.