BJP Madhya Pradesh: शिवपुरी (Shivpuri) जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र (Pichhore Assembly constituency) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से चुनाव जीतकर विधायक (MLA) बने प्रीतम सिंह लोधी (BJP MLA Pritam Singh Lodhi) ने खुद अपना एक वीडियो जारी कर इस्तीफा देने की बात रखी है. विधायक (BJP MLA) का कहना है कि उन्हें एक विशेष वर्ग के लोग न केवल टारगेट कर रहे हैं, बल्कि उनके समर्थकों को भी परेशान किया जा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो वह इस्तीफा (Resignation) दे देंगे.
पहले देखिए माननीय विधायक का वीडियो
"एक ही वर्ग के लोग मुझे और मेरे समर्थकों को कर रहे हैं टारगेट" : BJP विधायक प्रीतम सिंह लोधी#BJP | #𝐏𝐫𝐢𝐭𝐚𝐦𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡𝐋𝐨𝐝𝐡𝐢 pic.twitter.com/4qfcdZxlL2
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 13, 2024
Social Media में वायरल हो रहा है वीडियो
विधायक प्रीतम सिंह लोधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. अब सवाल यह उठता है कि जब विधायक को ही वीडियो जारी कर अपनी तकलीफ बतानी पड़ जाए तो फिर आम जनता का मध्य प्रदेश में क्या हाल होगा? बताया जा रहा है कि यह मामला लोधी समर्थक कार्यकर्ता को पीटने का एक वीडियो के सामने आने के बाद आया है. उस वीडियो में न केवल युवक को रस्सी से बांधकर पीटते हुए दिखाया जा रहा है बल्कि प्रीतम सिंह लोधी पर भी टिप्पणी करने की आवाज सुनाई दे रही है.
होमगार्ड की पिटाई का मामला क्या है?
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक ने रस्सी से बंधे एक युवक के साथ मारपीट की है, जिसका एक वीडियो वायरल है. मारपीट के दौरान वीडियो में होमगार्ड सैनिक पिछोर विधायक कर टिप्पणी करता हुआ भी सुनाई दे रहा है. यही वजह है कि वीडियो सामने आने के बाद पिछोर विधायक ने एक वर्ग को टारगेट करने का आरोप लगाया है. विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि अगर ऐसे कृत्य नहीं रुके तो वह विधायकी से इस्तीफा दे देंगे.
कहां से शुरु हुआ विवाद?
पिछोर के छिरवाया का रहने वाले रविन्द्र लोधी का मायापुर थाना क्षेत्र के सालोरा दाखली गांव के रहने बाले अमित यादव के साथ पैसों का लेनदेन का विवाद था. दो दिप पहले मायापुर में रविन्द्र लोधी और अमित यादव के बीच विवाद हुआ. इस विवाद में अमित यादव अपने कुछ साथियों के साथ रविन्द्र लोधी को अपने गांव सालोरा दाखली ले पहुंचा. जहां गांव के टावर के पास रविन्द्र लोधी को एक बिजली के खंबे से बांधकर उसे बंधक बना लिया गया. साथ ही उसके साथ मारपीट भी गई. साथ चोरी के आरोप लगाते हुए डायल 100 (Dial 100) को इसकी सूचना भी दी गई.
मैं दुखी हूं: प्रीतम सिंह लोधी
इधर वीडियो सामने आने के बाद पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि एक विशेष वर्ग उन्हें टारगेट कर रहा है. इस कृत्य से में मानसिक रूप से परेशान हूं. बार-बार मुझे व मेरे कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. एक वर्ग की हार नहीं पच रही है इन लोगों को, अगर यह कृत्य नहीं रुके तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. मेरा मन बहुत दुखी है.
होमगार्ड सैनिक पर हुआ ये एक्शन
इस मामले में मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह का कहना है कि अमित यादव की शिकायत पर रविन्द्र लोधी के खिलाफ रंगदारी की धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान को थाने से हटा दिया है.
यह भी पढ़ें : 14 हजार 500 प्रसव करा चुकीं दुर्ग की डॉ धुर्वे ने 101 जुड़वा बच्चों की डिलीवरी कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड