विज्ञापन

7 फीट गहरे नाले में गिरा मासूम, ऐसे बची बच्चे की जान.. CCTV क्लिप देख कांप उठेगा कलेजा

Child Fall In Open Drainage: घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा पैदल चल रहा था और जैसे ही उसने नाली पर पैर रखा, वह सीधा अंदर चला गया. वीडियो देखकर इलाके के सभी लोग अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता होने लगी है.

7 फीट गहरे नाले में गिरा मासूम, ऐसे बची बच्चे की जान.. CCTV क्लिप देख कांप उठेगा कलेजा
सीसीटीवी फुटेज

Child Rescued Fall In Drainage: खुले नालों और मेनहाल और बोरवेल में मासूमों के गिरने की घटनाएं अक्सर समाने आती रहती हैं, लेकिन जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होने से ऐसे मामलों की तादाद में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला सतना जिले का है, जहां एक मासूम आधे खुले एक नाले में गिर गया.

Good News: MP स्वास्थ्य विभाग में 16000 नौकरियां, 2000 डॉक्टर, 3000 पैरा मेडिकल स्टाफ की होगी सीधी भर्ती

नाले में गिरे मासूम की जान पर बन आती अगर राहगीरों ने उसे नहीं देखा होता. आनन-फानन में मासूम को नाले से बाहर निकाला गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी. हालांकि नाले में गिरने से मासूम के सिर पर चोट आ गई. हालांकि मासूम सुरक्षित बताया जा रहा है. 

नाले में गिरे मासूम का CCTV फुटेज सामने आया

गौरतलब है लगातार ऐसे हादसों से सबक लेते हुए सरकार ने नालियों को ढक कर रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं होने ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति लगातार सामने आ ही है.  रविवार को 7 फीट गहरे नाले में गिरे मासूम बच्चे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नाले में गिरे मासूम को देखा जा सकता है. 

बाल-बाल बची नाले में गिरे मासूम की जान

रिपोर्ट के मुताबिक आधे खुले नाले के पास से गुजर रहा मासूम कदम रखते उसमें समा गया गनीमत थी कि जिस वक्त वह नाली के अंदर गिरा उसी दौरान राहगीरों की उस पर नजर पड़ गई अन्यथा मासूम का दम घुटकर मरना तय था. करीब 7 फीट गहरी नाली में गिरे मासूम की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा पैदल चल रहा था और जैसे ही उसने नाली पर पैर रखा, वह सीधा अंदर चला गया. वीडियो देखकर इलाके के सभी लोग अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता होने लगी है.

Cheapest Air Tickets: ऐसे पाएं सस्ते हवाई टिकट, आधे दाम में जहां चाहे, वहां भर सकेंगे उड़ान

7 फीट नाले में गिरे बच्चे के सिर में आई चोट

मामला नगर परिषद कोठी के वार्ड क्रमांक 14 का है, जहां खुले नाली में मासूम बच्चा गिर गया था  घटना में बच्चे के सिर में चोट आई है. स्थानीयों के मुताबिक नाली बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही के चलते पिछले तीन महीने पहल निर्मित नाली की ढलाई का काम अधूरा है, जिससे रविवार को एक मासूम की जान जा सकती थी. 

सीसीटीवी फुटेज देखकर इलाके में मचा हड़कंप

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा पैदल चल रहा था और जैसे उसने नाली पर पैर रखा, वह सीधा अंदर चला गया. वीडियो देखकर इलाके के सभी लोग अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता होने लगी है, क्योंकि अगर किसी की नजर नहीं पड़ी तो मासूम का बचना मुश्किल हो जाता.

ये भी पढ़ें-'हिंदुत्व एक बीमारी है' रतलाम के वायरल वीडियो पर J&K नेता के विवादित टिप्पणी के बाद मचा हंगामा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close