मध्य प्रदेश BJP में बड़ी नियुक्ति, हेमंत खंडेलवाल ने 13 संभाग प्रभारियों की सूची जारी, किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 13 नए संभाग प्रभारियों की नियुक्ति की है. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शुक्रवार को इसका  आधिकारिक आदेश जारी कर  अलग-अलग संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Appoints New In-charges in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश BJP ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए 13 नए संभाग प्रभारियों की नियुक्ति की है. इन नियुक्तियों का आदेश प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जारी किया है. पार्टी सूत्रों का मानना है कि इस नए सेटअप से बूथ स्तर तक संगठन को और सक्रिय करने में मदद मिलेगी.

Bihar CM कौन बनेगा? BJP बिग ब्रदर की भूमिका में, क्या नीतीश ही रहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा

जानें, जिसे मिली कहां की जिम्मेदारी?

जारी सूची के अनुसार, लता वानखड़े को उज्जैन, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को छिंदवाड़ा और राहुल काकोरी को जबलपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं गौरव राणदिवे को सागर, निशांत खरे को ग्वालियर और अभय यादव को चंबल संभाग का प्रभारी बनाया गया है. रीवा से विजय दुबे और शहडोल से गौरव सिरोठिया को जिम्मेदारी मिली है. कांतदेव सिंह को नर्मदापुरम, तेजबहादुर सिंह को भोपाल, रणवीर रावत को इंदौर, सुरेंद्र शर्मा को निवाड़ और सुरेश आर्य को मंदसौर की जिम्मेदारी दी गई है.   

ये खबरें भी पढ़ें...

Khesari Lal Yadav: खेसारी बोले- हार में क्या जीत में... चुनाव हारने पर पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?

Bihar Election Result 2025: खेसारी हारे, मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह का पहले चुनाव में क्या हाल, कौन जीता?

Advertisement

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के शास्त्री की यात्रा में अब तक शामिल नहीं हुई जया किशोरी, पोस्ट कर लिखा- 'मेरो मन तो...

Topics mentioned in this article