Montha Storm Alert In MP: राजधानी भोपाल में मोंथा तूफान का असर देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग सिस्टम एक्टिव होने के चलते कुल 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान किया है. मंगलवार को मोंथा तूफान के असर से सात जिलों में बारिश हुई थी, जिससे भोपाल और इंदौर शहर अछूता नहीं था.
ये भी पढ़ें-Farmer Brutal Murder Case: निष्कासित बीजेपी नेता महेंद्र नागर गिरफ्तार, अब तक पकड़े गए चार, 10 अभी भी फरार
रिपोर्ट के मुताबिक मोंथा तूपान का असर मंगलवार को मध्य प्रदेश में देखा गया, जब तीन अलग-अलग सिस्टम एक्टिव होने से कुल सात जिलों में जमकर बारिश हुई. मोंथा तूफान का ही असर कहेंगे कि मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को श्योपुर, मुरैना समेत 11 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट भेजा है.
श्योपुर-मुरैना समेत 11 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मोंथा तूफान के असर से एमपी के 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इनमें श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं, जहां तेज बारिश का दौर आज देखा जा सकता है. शेष अन्यजिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा.
ये भी पढ़ें-AI वीडियो से घबराए धीरेंद्र शास्त्री, बोले-'बड़ी-बड़ी विदेशी शक्तियां हमें प्रतिदिन गिराने के काम में लगी हैं'
ये भी पढ़ें-Snake Dance: क्लासरूम में अचानक शुरू हो गया नाग-नागिन का रोमांस, सिर पर पांव रख भागे टीचर और स्टूडेंट्स
अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश में है बारिश के आसार
मोंथा तूफान के असर से मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा. जिन 11 जिलों में बारिश का अनुमान किया गया है, उन जिलों में बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को कड़ाके वाली ठंड का एहसास होगा.
छत्तीसगढ़ में चक्रवातीय तूफान का असर बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में चक्रवातीय तूफान मोंथा के असर से कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों क्रमशः नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले शामिल हैं, जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व
बस्तर में छाए काले बादल, तेज बारिश का है अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बस्तर जिले में हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है, यह अधिकतम 80 किमी की गति तक पहुंच सकती है. इससे राजधानी रायपुर, दुर्ग संभाग में अगले 24 घंटे में बारिश संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है.