विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2025

MP के पूर्व विधायक हरवंश और पूर्व पार्षद राजेश की बढ़ी मुश्किलें! आयकर विभाग से ED ने मांगी जानकारी

MP News: सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

MP के पूर्व विधायक हरवंश और पूर्व पार्षद राजेश की बढ़ी मुश्किलें! आयकर विभाग से ED ने मांगी जानकारी
फाइल फोटो: सागर के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश राठौर के बंगले पर छापेमारी की कार्रवाई हुई थी.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी राठौर और केशरवानी बंधुओं की जांच करेगा. हवाला कारोबार के आरोप में आयकर विभाग से प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी जानकारी मांगी है.

ये है मामला 

दरअसल सागर में आयकर विभाग ने पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के घर छापा मारा था. अधिकारियों ने सदर क्षेत्र में स्थित हरवंश राठौर के घर पर दबिश दी थी. शहर के परकोटा स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घर भी आईटी ने जांच की थी.

दोनों का राठौर परिवार से लंबे समय से संबंध है. करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग कर काली कमाई का साम्राज्य खड़ा करने के आरोप में इन पर कार्रवाई हुई थी. 

ये भी पढ़ें सागर में पूर्व MLA के बंगले पर चार मगरमच्छों का रेस्क्यू करने पहुंची टीम, अब कोर्ट के रुख का इंतजार

ईडी को जानकारी देगा आयकर विभाग

आयकर विभाग ने 5 भाईयों की संपत्ति अटैच कर ली है. यह संपत्ति सागर में अलग-अलग स्थानों पर आवासीय, व्यवसायिक के साथ कृषि भूमि के रूप में है. करोड़ों रुपए की कीमत वाली इस संपत्ति की संख्या 44 बताई जा रही है. आयकर विभाग ने इस पूरे मामले में राजस्व पंजीयन विभाग को भी पत्र लिखकर जानकारी दी थी और खरीदी-बिक्री पर रोक लगाई गई थी. अब हवाला कारोबार के आरोप में आयकर विभाग से प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी मांगी है. प्रवर्तन निदेशालय को संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग कारोबार समेत हवाला कारोबार की जानकारी आयकर विभाग देगा.

ये भी पढ़ें 102 नगर पंचायतों के लिए कांग्रेस ने इन्हें बनाया है अध्यक्ष प्रत्याशी, गीदम से रविश पर फिर भरोसा, देखें पूरी लिस्ट 

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close