विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2024

MP: 24x7 खुलने वाला देश का 21वां एयरपोर्ट बना भोपाल, ये सुविधाएं मिलेंगी 

MP News: मध्य  प्रदेश के इंदौर के बाद अब भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट नाइट लैंडिंग वाला एयरपोर्ट बन गया है.आइए जानते हैं अब यहां किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी ? 

MP: 24x7 खुलने वाला देश का 21वां एयरपोर्ट बना भोपाल, ये सुविधाएं मिलेंगी 

Raja Bhoj Airport Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एयरपोर्ट 24x7 खुलने वाला देश का 21वां  प्रदेश का दूसरा (इंदौर के बाद) एयरपोर्ट बन गया है. इसकी नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स कभी भी यहां आवागमन कर सकेंगी. अभी प्रदेश के इंदौर के बाद में इस तरह की सुविधा है. 

ये सुविधाएं होंगी 

भोपाल का राजा भोज दूसरा नाइट ऑपरेशन शुरू करने वाला एयरपोर्ट बन गया है. मंगलवार से यहां सुविधाएं शुरू हो गई हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि 24 घंटे हवाई सेवाओं का संचालन होने से भोपाल से विमान का संचालन बढ़ेगा. इसकी नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स कभी भी यहां आवागमन कर सकेंगी.

जो भी एयरलाइंस कंपनी देर रात या सुबह के समय अपनी फ्लाइट्स शुरू करना चाहेंगी, उनके लिए 5 एयरक्राफ्ट पार्किंग उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

 इतना ही नहीं यहां यात्रियों के लिए ड्यूटी फ्री शॉप, फूड कॉर्नर सहित अन्य सुविधाएं 24 घंटे और सातों दिन मिलेंगी.

ये भी पढ़ें पूर्व CM भूपेश के करीबी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी! हाईकोर्ट ने सुनवाई में कही ये बात

400 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात 

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो अपने-अपने बेस स्टेशन बना सकेंगी. देर रात इंडिगो अपनी पहली फ्लाइट पुणे के लिए शुरू करेगी. अभी रात 10:30 बजे तक ही ये सुविधाएं दी जाती हैं. सिक्योरिटी चेकिंग के लिए दो गुना यानी 275 की संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे कुल 440 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, अब तक इनकी संख्या 170 ही थी. 

ये भी पढ़ें MP: स्पाइसजेट ने जबलपुर में बंद की उड़ानें, हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close