![Video: रेल की पटरियों पर सोता रहा युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर जो हुआ... Video: रेल की पटरियों पर सोता रहा युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर जो हुआ...](https://c.ndtvimg.com/2025-02/uo8gblbo_afhfdhfdh_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bhopal Railway Station: मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक व्यक्ति रेल की पटरी पर सोता रहा और ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई. ये नजारा देखते ही स्टेशन में हड़कंप मच गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
ये है मामला
दरअसल रविवार की शाम को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की पटरियों पर एक युवक सो रहा था. इस बीच उसके ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई. बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत्त था.
रेल की पटरियों पर सोता रहा युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर जो हुआ...
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 10, 2025
पूरी खबर : https://t.co/xRb9vwPmov#Bhopal | #MPNews pic.twitter.com/Ga8C1iwtTE
ये नजारा देख यात्रियों ने तुरंत ही इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक रेल की पटरी पर सोता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. इसके ऊपर से ट्रेन गुजर रही है.
पहले भी लापरवाही सामने आई है
दरअसल भोपाल रेलवे स्टेशन का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी भोपाल स्टेशन पर कई बार लापरवाही सामने आ चुकी है. युवक की लापरवाही से उसकी जान भी जा सकती थी. शनिवार को ही सीहोर रेलवे स्टेशन पर पटरी पर शराबी युवक लेटा नज़र आया था. GRP पुलिस ने उसकी जान बचाई थी.अब भोपाल स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे युवक का वीडियो सामने आया है.जो GRP पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें Himangi Sakhi: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की प्रमुख हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल