विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

MP के लाखों संविदा अफसर-कर्मियों की बढ़ गई सैलरी, मोहन सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए कितना लाभ मिलेगा?  

Sanvida Employees Salarie: मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने करीब डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 2.94 प्रतिशत बढ़ाया गया है.

MP के लाखों संविदा अफसर-कर्मियों की बढ़ गई सैलरी, मोहन सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए कितना लाभ मिलेगा?  

MP Contract officers Employees Salaries Increased: मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इनके वेतन में 2.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वित्त विभाग ने गुरुवार 12 जून की शाम को इसके आदेश जारी कर दिए हैं. संविदा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा.

जारी हो गए हैं निर्देश

मोहन सरकार ने प्रदेश के डेढ़ लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का बड़ा तोहफा दिया है. गुरुवार की देर शाम को वित्त विभाग इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, राजस्व मंडल अध्यक्ष, सभी कलेक्टरों को वेतनवृद्धि के निर्देश जारी कर दिया है. 

बढ़ा सैलरी 1 अप्रैल 2025 से मिलेगी

बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग के 22 जुलाई 2023 के सर्कुलर के आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की रिपोर्ट पर यह वृद्धि तय की गई है, जो कि 2.94 प्रतिशत है. यानी अब हर अधिकारी और कर्मचारी को 31 मार्च 2025 की स्थिति में मिल रहे वेतन में 1 अप्रैल 2025 से 2.94 प्रतिशत बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. हालांकि इस बीच ये भी बताया जा रहा है कि इससे संविदा कर्मी खुश नहीं है. इसे ऊंट के मुंह में जीरे के समान बता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंRaja Murder: राज उगलने लगे राजा रघुवंशी के कातिल! बताया- तीन बार चूके, चौथी बार में कर पाए कत्ल

ये भी पढ़ें Air India Flight: एयर इंडिया ने कई उड़ानों के रूट किए डायवर्ट, इजरायल- ईरान तनाव के बीच लिया ये फैसला, देखें पूरी लिस्ट 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close