विज्ञापन

भोपाल में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद पर लगा प्रतिबंध, तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश

Ban On Chinese Manjha: चाइनीज मांझे से लहूलुहान होने की खबरें आम हैं. भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद को प्रतिबंधित कर दिया है. जारी आदेश के बाद अब कोई भी चाइनीज मांझे का उपयोग बिक्री और खरीदते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

भोपाल में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद पर लगा प्रतिबंध, तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश
BHOPAL POLICE COMMISSIONER HARINAYRAIN CHARI MISHRA ISSED ORDER TO IMMEDIATE EFFECT BAN ON CHINESE KITE STRING

Chinese Kite String Banned: चाइनीज मांझे से लगातार लोगों के लहूलुहान होने की खबरों की बीच भोपाल पुलिस कमिश्नर ने राजधानी में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद पर बुधवार को प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. पुलिस कमश्निर हरिनारायाण चारी मिश्रा द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. 

चाइनीज मांझे से लहूलुहान होने की खबरें आम हैं. भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद को प्रतिबंधित कर दिया है. जारी आदेश के बाद अब कोई भी चाइनीज मांझे का उपयोग बिक्री और खरीदते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-Robbers Caught: एक कॉल से बिगड़ा लुटेरे का फुलप्रफ प्लान, सरहद पार से दबोच लाई पुलिस, लोकेशन पर ऐसे पहुंची?

तुरंत प्रभाव से लागू हुआ चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर बैन 

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को भोपालपुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद के खिलाफ एक आदेश किया है और यह आदेश तुरंत प्रभाव से राजधानी में लागू हो गया है. प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 की धारा 163 (2) के तहत jकार्रवाई होगी.

राजधानी भोपाल में पूरी तरह से बैन हो गया चाइनीज मांझा

गौरतलब है चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद पर लागू हुआ प्रतिबंध राजधानी भोपाल की सीमा में लागू है. पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेश में राजधानी भोपाल में पतंगबाजी में चाइनीज मांझे के उपयोग, बिक्री और भण्डारण को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस्तेमाल करते पाए गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-राजनिवास गैंगरेप में दोषी महंत सीताराम समेत 5 को अंतिम सांस तक जेल, साढ़े 3 साल चला केस, 22 गवाहों ने दी गवाही

दरअसल, चाइनीझ मांझे के इस्तेमाल से आसमानों में की जाने वाली पतंगबाजी से पक्षियों, राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को खतरा रहता है, जिसको  देखते हुए भोपाल पुलिस ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और भंडारण पर बैन का फैसला लिया है.

आम नागरिकों से सुरक्षित मांझा उपयोग करने की गई अपील

उल्लेखनीय है हर साल चाइनीज़ मांझे के इस्तेमाल से लोग गंभीर हादसे के शिकार होते हैं. चाइनीज मांझे से कई लोगों को जानलेवा चोटें भी आ चुकी हैं. प्रशासन ने दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की है कि वो सुरक्षित मांझे का ही उपयोग करें, और चाइनीज़ मांझे की बिक्री, इस्तेमाल और भंडारण करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close