New Year Gift: भोपाल मेट्रो लोकार्पण की आ गई तारीख, न्यू ईयर से पहले राजधानी को मिलेगी मेट्रो की सौगात

Bhopal Metro Inaguration Date: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में दो दिवसीय खुजराहो दौर पर पहुंचे सीएम मोहन सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक के बाद बताया कि दिसंबर महीने में ही भोपाल नगर को मेट्रो की सौगात दी जाएगी. भोपाल मेट्रो का लोकार्पण ठीक न्यू ईयर से पहले हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NEW YEAR GIFT : CM DR. MOHAN YADAV ANNOUNCED INAUGURAL DATE BHOPAL METRO

Bhopal Metro Inauguration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को आने वाले नये साल यानी साल 2026 से पहले मेट्रो रेल का गिफ्ट मिलने जा रहा है. भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन आधिकारिक रूप से आगामी 21 दिसंबर को राजधानी वासियों को मेट्रो रेल की सौगात देने वाली है. यह जानकारी खुद सीएम डा. मोहन यादव ने साझा की है.

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में दो दिवसीय खुजराहो दौर पर पहुंचे सीएम मोहन सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक के बाद बताया कि दिसंबर माह की 21 तारीख को भोपाल नगर को मेट्रो की सौगात दी जाएगी. भोपाल मेट्रो का लोकार्पण ठीक न्यू ईयर से पहले हो रहा है.

ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO

सुभाषनगर से एम्स के बीच शुरू होगा पहला कामर्शियल रन

गौरतलब है राजधानी भोपाल मध्य प्रदेश का दूसरा शहर होगा, जहां आधुनिक मेट्रो रेल का परिचालन शुरू होगा. मेट्रो रेल के परिचालन के लिए तकनीकी, सुरक्षा और परिचालन मानकों में खरी उतरी भोपाल मेट्रो को तीन चरणों के निरीक्षण के बाद 'ओके रिपोर्ट' मिली है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पहले कॉमर्शियल रन की संभावना है.

3 बार के विस्तृत निरीक्षण के बाद भोपाल मेट्रो को मिली मंजूरी

रिपोर्ट के मुताबिक तीन बार के विस्तृत निरीक्षण के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन के लिए हरी झंडी मिली है. CMRS के ओके' रिपोर्ट के बाद संभावना है कि दिसंबर महीने में सुभाषनगर से एम्स तक मेट्रो का पहला कमर्शियल रन शुरू हो सकता है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'

Advertisement
'ओके रिपोर्ट' मिलने के बाद भोपाल मेट्रो की इसी साल यानी दिसंबर महीने से कॉर्मशियली रन कराया जा सकता है. भोपाल मेट्रो की पहली राइड सुभाषनगर से एम्स के बीच शुरू हो सकती है.यह रिपोर्ट मेट्रो कॉरपोरेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें-बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी ​

पीएम होंगो पहले यात्री, सुभाषनगर से एम्स के बीच सभी जरूरी कार्य पूरे

रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल मेट्रो परियोजना का प्रायोरिटी कॉरिडोर यानी सुभाषनगर से एम्स के बीच सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं. अब कमर्शियल रन की तारीख तय होने के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन की घोषणा कर दी जाएगी.प्रधानमंत्री दिसंबर में ही भोपाल मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं और भोपाल मेट्रो के पहले यात्री बनेंगे.

करीब दो लाख करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन व लोकार्पण 

रिपोर्ट के मुताबिक 21 दिसंबर को भोपाल मेट्रो के लोकार्पण के साथ ही 21 दिसंबर को ही भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा लगभग दो लाख करोड़ रुपए के अलग-अलग कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर

बुंदेलखंड में पानी संकट दूर करने के लिए केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान के लिए केंद्र सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. नदी जोड़ो अभियान से सिंचाई और उद्योग के लिए पर्याप्त जलराशि का प्रबंध किया जाएगा. इस अभियान की प्रगति में मध्य प्रदेश सबसे अग्रणी राज्य है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में दशरथ मांझी प्रयास, सड़क बनाने के लिए दुर्गम पहाड़ी के चट्टानों से लोहा ले रहे ग्रामीण

केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान से बुंदेलखंड में खुलेंगे विकास के द्वार

उल्लेखनीय है सीएम डा. मोहन यादव की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. सररकार के प्रयासों की चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि बुंदेलखंड में केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से बुंदेलखंड में सिंचाई उद्योग और पेयजल के लिए जो जल की कमी थी, उसे पूरा किया जाएगा.

Advertisement

बुंदेलखंड में पर्यटन विकास की कड़ी है छतरपुर में ओबेरॉय होटल 

बुंदेलखड़ के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासत सीएम मोहन ने बताया कि बुंदेलखंड समेत समूचे मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि छतरपुर में ओबेरॉय होटल का शुभारंभ इसी की एक कड़ी है. इसके साथ ही बुंदेलखंड में पर्यटन के साथ-साथ खनन एवं मेडिकल के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Jugad Bridge: जब वर्षों तक नहीं हुई सुनवाई तो सामूहिक श्रमदान से ग्रामीण यहां बना रहे 'जुगाड़ का पुल'

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बताया कि सरकार और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए अब अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के लिए उन्हीं क्षेत्रों में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की जाएगी. खजुराहो में आयोजित कैबिनेट बैठक इसी दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.

जल्द बुंदेलखंड अंचल में अपना मेडिकल कॉलेज भी होगा

बुंदेलखंड का विकास एवं उत्थान के लिए बनाई जारी सरकारी कार्य योजना पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड कैसे आगे बढ़े इस पर लगातार सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा, बुंदेलखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों के विकास व उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध है, जल्द बुंदेलखंड अंचल में अपना मेडिकल कॉलेज भी होगा.

ये भी पढ़ें-खुलेआम नकल का मिला था VIDEO सबूत, परीक्षा सेंटर पर फिर भी जारी है एग्जाम, गाइड लेकर Exam में बैठे थे छात्र!