मंत्री के बंगले में बहार, और ICU के मरीज हैं बेहाल, राजधानी भोपाल के रसूखदार अस्पताल का आंखों देखा हाल

MP Government Hospitals: हास्टिपल के ICU वार्ड में AC ही नहीं, कूलर भी मरणासन्न है, जिसमें पानी तक नहीं है, जिससे मरीजों को ठंडी हवा मिल सके. आईसीयू में जो पंखे टंगे हैं, वो भी आखिरी सांस गिन रहे हैं. 'करेला ऊपर से नीम चढ़ा' वाली कहावत को चोरों ने चरित्रार्थ कर दिया,जो बिजली तार उड़ाकर ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Capital's JP hospital Air condition

JP Hospital: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का हाल क्या है, इसकी बानगी राजधानी भोपाल में स्थित जेपी हॉस्पिटल में देखा जा सकता है, जहां इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती मरीज तक के लिए बेसिक एयर कंडीशन उपलब्थ नहीं है. ऐसी हालत में आईसीयू में भर्ती मरीज भगवान भरोसे इलाज करवा रहे हैं.

राजधानी भोपाल में स्थित जेपी अस्पताल का रसूख यूं तो बहुत है, लेकिन हॉस्पिटल में बदइंतजामी का आलम ने 'नाम बड़ा और दर्शन छोटा' वाली कहावत को बौना कर दिया है. बढ़े पारे से मंत्रियों के बंगले एसी से गुलजार है, लेकिन हॉस्पिटल के ICU के एयर कंडीशन महीनों से बीमार हैं.

Big Announcement: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में लगेंगी 19 नई फैक्ट्रियां

गर्मी में मरीज तप रहे हैं और प्रबंधन चैन की नींद सो रहा है

राजधानी में बढ़े पारे ने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल बेहाल है, क्योंकि पिछले 6 महीने से खराब एयर कंडीशन का पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है. अस्पताल प्रबंधन का दर्शनशास्त्र कहता है कि गर्मी में तपकर ही स्वास्थ्य लाभ होता है, वरना पंखे और कूलर किस दिन काम आएंगे?

बदइंतजामी को लेकर मरीजों के चेहरे पर साफ़ दिखा गुस्सा

जेपी हॉस्पिटल में बदइंतजामी पर जब मरीजों के परिजनों से बात की गई तो गुस्सा उनके चेहरे पर साफ़ दिखा. कोई कह रहा था, “गर्मी से बेचैनी हो रही है, लेकिन कोई सुनता नहीं” तो कोई बोला, “पंखे भी नहीं चलते, मैनेजमेंट पूरी तरह फेल है.” वहां भर्ती लगभग सबकी एक ही मांग है, “थोड़ा ध्यान दे दीजिए साहब, ICU है ये, तपस्या का केंद्र नहीं.”

Negligence At Work: महंगी पड़ी लापरवाही, 15 कर्मचारियों पर गिरी गाज, कार्य मुक्त किए गए 3 सीएचओ

हास्टिपल के ICU वार्ड में AC ही नहीं, कूलर भी मरणासन्न है, जिसमें पानी तक नहीं है, जिससे मरीजों को ठंडी हवा मिल सके. आईसीयू में जो पंखे टंगे हैं, वो भी आखिरी सांस गिन रहे हैं. 'करेला ऊपर से नीम चढ़ा' वाली कहावत को चोरों ने चरित्रार्थ कर दिया,जो बिजली तार उड़ाकर ले गए.

अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गर्मी से राहत के लिए कोई इंतजाम नहीं

स्वास्थ्य कर्मी सुखेन यादव ने बताया कि चोर आईसीयू वार्ड में लगे बिजली का तार काट ले गए. हमने सिविल सर्जन को बताया, तो कहा गया कि अब ठेकेदार आएगा, सामान मंगवाएंगे, फिर कुछ होगा. वहीं, आईसीयू में मौजूद कूलर में पानी नहीं आता, क्योंकि पाइपलाइन फटी है. फिलहाल, गर्मी से राहत के लिए अस्पताल में कोई इंतजाम नहीं है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले में सेवा के लिए तैनात हैं पूरे 12 एयर कंडीशन

सवालों का जबाव जानने के लिए जब स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पर एनडीटीवी की टीम पहुंची तो देखा कि मंत्री के बंगले पर एक नहीं कुल 12 एयर कंडीनशन सेवा में तैनात थे. मंत्री के बंगले पर टैक्सपेयर्स के पैसों से लगे एसी बताते हैं कि जनता के लिए के लिए सरकार कितना सोचती है. आईसीयू वार्ड में एसी नहीं हैं, तो समझा जा सकता है कि मरीजों का हालत क्या होगी.

जेपी अस्पताल में बदइंतजामी पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, कुछ एसी में खराबी हो सकती हैं, जांच कराएंगे, गड़बड़ी मिली तो सख्त कार्रवाई करेंगे. उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कहा, भवन बन गए, लेकिन लोगों को झुलसने के लिए छोड़ दिया.

अस्पतालों में बदइंतजामी का आलम, लेकिन बंगलों में बहती है ठंडी हवा

गौरतलब है राजधानी में सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी की कमोबेश सच्चाई यही है, जहां भगवान भरोसे मरीजों का इलाज होता है. कहते हैं स्वास्थ्य ही धन है, लेकिन सरकारी सिस्टम में स्वास्थ्य महकमा हमेशा कंगाल दिखता है. इसलिए कह सकते हैं कि ठंडी हवा चाहिए, तो मंत्री बनिए, क्योंकि ठंडी हवाएं सिर्फ मंत्रियों के बंगलों में बहती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?