विज्ञापन

Negligence At Work: महंगी पड़ी लापरवाही, 15 कर्मचारियों पर गिरी गाज, कार्य मुक्त किए गए 3 सीएचओ

Action Against Shivpuri Health Workers: निरोगी काया अभियान में लापरवाही उजागर होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय रिशेश्वर ने लापरवाही बरतने वाले 15 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ निलंबन, बर्खास्तगी और कार्य मुक्त करने जैसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

Negligence At Work: महंगी पड़ी लापरवाही, 15 कर्मचारियों पर गिरी गाज, कार्य मुक्त किए गए 3 सीएचओ
Action Against 15 Health Workers of Shivpuri

15 Employees Suspended: शिवपुरी जिले के स्वास्थ्य विभाग में चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के तहत लापरवाही बरतने वाले 15 कर्मचारियों पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बड़ी गाज गिराई है. इनमें शामिल तीन सीएचओ को जहां कार्य मुक्त कर दिया गया है. वहीं, एक एएनएम को निलंबित करने के आदेश जारी किया गया है.

निरोगी काया अभियान में लापरवाही उजागर होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले 15 स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ निलंबन, बर्खास्तगी और कार्य मुक्त करने जैसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

Drug Seized: 117 Kg डोडा चूरा, 905 Kg गांजा के साथ नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने MP-Rajasthan में पकड़े 12 तस्कर

निरीक्षण के दौरान उजागर हुई थी स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही

गौरतलब है जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर गत 19 मार्च को विकासखंड खनियाधाना के मुहारी गांव में निरीक्षण किया गया था. इस दौरान अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों पर मौजूद आशा कार्यकर्ता उपस्थित नहीं मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थ्ति सभी आशा कार्यकर्ता को निष्क्रिय घोषित करने के आदेश जारी किए

तीन सीएचओ को भी कार्य मुक्त करने के आदेश जारी किए गए

काम में लापरवाही में दोषी पाए गए तीन सीएचओ को कार्य मुक्त करने के आदेश जारी किए गए. वहीं, एक एएनएम को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए गए. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने निरोगी काया अभियान में लापरवाही बरती है. उनके खिलाफ मिली  विभिन्न जगह पर मिली शिकायतों के बाद हुए निरीक्षण में उनकी लापरवाही उजागर हुई थी.

Viral Video: महिला प्राचार्य बोलीं, मैं भी गरीब, लाओ पैसे' कॉलेज के छात्रों ने बना लिया वीडियो

निरोगी काया अभियान में लापरवाही पर कर्मचारियों के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएमएचओ शिवपुरी डॉ संजय रिशेश्वर ने कहा कि अगर आगे भी इस तरह की लापरवाही सामने आई तो हम फिर इसी तरह की कार्रवाई अंजाम देंगे.

स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई पर क्या बोले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

उल्लेखनीय है निरोगी काया अभियान स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है और इस अभियान में लापरवाही पर कर्मचारियों के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएमएचओ शिवपुरी डॉ संजय रिशेश्वर ने कहा कि अगर आगे भी इस तरह की लापरवाही सामने आई तो हम फिर इसी तरह की कार्रवाई अंजाम देंगे.

ये भी पढ़ें-Champion of CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के लिए बीसीसीआई ने खोला खजाना, रुपयों से भर गईं क्रिकेटर्स की जेब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close