Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीति काफी तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर एक कार्टूननुमा पोस्ट की जिससे विवाद हो गया. इस पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी को रावण की तरह दिखाया और रावण के सिरों के रूप में मंहगाई, सांप्रदायिक, गरीबी, कोरोना, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, तानाशाह, नोटबंदी, महिला उत्पीड़न को जोड़ दिया.
वीडी शर्मा ने घेरा दिग्विजय सिंह को घेरा
बीजेपी इस पोस्ट पर भड़क गई और दिग्विजय सिंह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रावण' बताने पर बीजेपी के वीडी शर्मा ने भी हमला बोल दिया. उन्होंने कहा, "हिन्दू विरोधी हैं दिग्विजय सिंह. हिंदू विरोध करने के मामले मे ब्रांड एंबेसडर है दिग्विजय सिंह. हिन्दू विरोधी नेताओं को ही राम में रावण दिखेगा."
दिग्विजय सिंह पर उठाए सवाल
महंगाई की बात पर उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे कम महंगाई दर भारत में है, बेरोजगार युवाओं के साथ दिग्विजय ने धोखा किया था, मोदी सरकार में 93 हजार स्टार्टअप की शुरुआत हुई, 10 लाख युवाओं को हर महीने नौकरी दी गई, भ्रष्टचार का रावण कौन है सब जानते हैं.
बीजेपी कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर कर रहे हैं शब्दों के वार
बीजेपी के वीडी जोशी ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया है. लग रहा है अब विधानसभा चुनाव होने तक ये सब चलता ही रहेगा. दोनों पार्टियों के नेता आपस में इस तरह से भिड़ते रहेंगे और एक-दूसरे पर सवाल उठाते रहेंगे.