Kamalnath Attack on BJP: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप (Counter charges) का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि छिंदवाड़ा (Chindwara) मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है. भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें सामने आई थी.
मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 1, 2024
भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया…
भाजपा करना चाहती है छिंदवाड़ा के अपवित्र : कमलनाथ
कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं. छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है. भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है. नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें :- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर SC ने दिया आदेश, 'पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह रहें जारी'
छिंदवाड़ा की जनता सब देख रही है : कमलनाथ
कमलनाथ ने लिखा कि छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी. हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है लेकिन, जब चुनाव परिणाम आता है तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है. छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: अप्रैल फूल पर पीसीसी चीफ का तंज- जनता भी खुद को BJP से ठगा महसूस कर रही, शराब, रेत व जमीन रजिस्ट्री...