 
                                            Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजधानी भोपाल (Bhopal) में नाबालिग के अपहरण, रेप और मानव तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण में भोपाल के नामी वकील यावर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता नाबालिग है और उसका अपहरण कर उसे लंबे समय तक बंधक बनाकर रखा गया था. इस दौरान उसके साथ यौन शोषण और मानव तस्करी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दिया गया.
एक ही मामले में कई आरोपी गिरफ्तार
मामले का खुलासा होने के बाद से अब तक 26 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
नाबालिग के बयान पर हुआ खुलासा
जांच अधिकारियों ने बताया कि अपहरण का केस पहले ही दर्ज हो चुका था. नाबालिग के मिलने और उसके बयान दर्ज होने के बाद मामले में रेप और मानव तस्करी की धाराएँ भी जोड़ी गईं. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उसी आधार पर नामी वकील यावर खान को आरोपी बनाया गया और उन्हें हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें :- Conversion Row: दुर्ग में धर्मांतरण के मुद्दे पर बवाल, बजरंग दल और ईसाई समुदाय के बीच बढ़ा तनाव
दो आरोपी फरार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चार्जशीट पेश की जाएगी. वहीं, पीड़िता की सुरक्षा और पुनर्वास को लेकर भी प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें :- Ind VS Pak: कहीं जमकर विरोध, तो कहीं दिखा उत्साह, भारत बनाम पाक मैच पर सामने आए अलग-अलग नजारे
