Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के युवाओं का चौंकाने वाला सच सामने आया है. प्रेम प्रसंग और लाइफस्टाइल के चलते यहां अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. बड़ी बात ये है कि यहां हत्या,लूट और चोरी की घटनाओं में 20-30 साल के युवा सबसे ज़्यादा हैं. ये हम नहीं बल्कि तीन साल के अपराधों की रिपोर्ट कह रही है.
खुद को हाई क्लास सोसायटी का दिखाने महंगे शौक,प्यार और पावर की चाह में युवा गंभीर अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं. मध्यप्रदेश के बड़े शहरों खासतौर से राजधानी भोपाल,इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर में इस तरह के मामले पिछले तीन सालों सबसे ज्यादा निकल कर सामने आए हैं.
जिला अभियोजन अधिकारी राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस तरीके के मामले जरूर निकल कर सामने आ रहे हैं जो लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल के छात्र ज्यादा है. 18 साल से 30 साल के युवा गंभीर अपराध के शामिल हैं.
अपराध से जुड़े कुछ मामले
केस 3 - 15 मई 2024, 27 साल की युवती और उसका प्रेमी , जो एमबीए का छात्र था, मनाली घूमने के लिए गए थे. आरोप लगा कि लाइफस्टाइल को लेकर हुए विवाद में युवक ने होटल के कमरे में युवती की हत्या कर दी है.
केस 2 - 14 फरवरी 2023,वेलेंटाइन डे पर भोपाल के 20 साल के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को पार्टी देने और महंगा गिफ्ट देने के लिए मां से पैसे मांगे.आरोप लगा कि पैसे न मिलने पर युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी.
केस 3 - भोपाल के ही एक युवक को पुलिस ने न्यू मार्केट में गिरफ्तार किया. उस पर अपनी गर्लफ्रेंड की शॉपिंग के लिए लगातार लूट और चोरी करने का आरोप था. अक्टूबर में उसने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था .
भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि ये सही बात है कि इस आयु वर्ग के युवा गंभीर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराध का ग्राफ बढ़ा रहे हैं, इनमें दूसरे शहरों से आए युवा सबसे ज्यादा हैं .स्कूल-कॉलेज प्रबंधन से लेकर परिवार के व्यक्तियों को भी बच्चे पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. मनोवैज्ञानिक डॉक्टर विनय मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर दिखावे की छवि ने युवाओं का सबसे ज्यादा नुकसान किया है.बच्चों को फाइनेशियल लिट्रेसी के बारे में बताना होगा, ये भी बताना होगा कि कोई भी रिश्ता सिर्फ खर्च करने से नहीं चलता बिना खर्च किए भी चलता है.
ये भी पढ़ें