Bhopal Crime News: राजधानी में फिर बदमाशों का आतंक, थाने के सामने कॉलोनी में कारों में तोड़फोड़

भोपाल के Gautam Nagar थाना क्षेत्र में बदमाशों ने Green Park Colony में खड़ी कई Cars के Glass तोड़कर हंगामा मचा दिया. देर रात पहुंचे चार Miscreants मौके से फरार हो गए, जबकि Police ने दो Suspects को हिरासत में लिया है. थाने के सामने बनी कॉलोनी  में वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhopal crime News: राजधानी भोपाल में बदमाशों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़.

Bhopal Crime News: राजधानी में बदमाशों का बेखौफ आतंक एक बार फिर सामने आया है. गौतम नगर थाना के ठीक सामने स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में देर रात चार युवकों ने कॉलोनी में खड़ी कई कारों के कांच तोड़ दिए. आवाज सुनकर लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

महिलाएं तैयार होने में क्यों लगाती हैं समय? पुरुष हैं तो अभी सुन ले ये जवाब, फिर कभी नहीं मारेंगे ताना

जानकारी के अनुसार,  शनिवार देर रात ग्रीन पार्क कॉलोनी के बाहर अचानक तेज आवाजें सुनाई दीं. लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो चार युवक कारों के कांच फोड़ भाग रहे थे. युवकों ने कॉलोनी में खड़ी करीब आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, गौतम नगर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Chicken Biryani: भाजपा नेता ने 40 रुपये में खाई चिकन बिरयानी, तबीयत बिगड़ी तो दुकान पर पड़वा दिया 'छापा'!

पुलिस थाने के सामने भी नहीं रुक रहा अपराध

हैरानी की बात यह है कि  गौतम नगर थाने के सामने बनी कॉलोनी में ही बदमाशों ने उत्पाद मचाया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. जिस कारण वे थाने के सामने ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जाचं की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

मैजिक कैफे में भी हुई थी तोड़फोड़

इससे पहले भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित मैजिक कैफे में 20 बदमाशों ने लाठी-डंडों के साथ घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और ग्राहकों में भगदड़ मचा दी. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की वजह छात्रों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी. 16 नवंबर को योगी नाम के युवक को अभिषेक राजपूत और उसके साथियों ने पीटा था, जिसकी FIR कटारा हिल्स थाने में दर्ज हुई थी. बदला लेने पहुंचा योगी और उसका गैंग कैफे में तोड़फोड़ कर भाग गया. पुलिस ने 20 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खोला झोली का राज, निकली हनुमानजी की दो मूर्तियां, एक 140 साल पुरानी; विदेश से कनेक्शन

Smriti Mandhana Wedding Postponed: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत बिगड़ने से दुख में बदला जश्न का माहौल, अब आगे क्या?

Advertisement
Topics mentioned in this article