Bhopal Crime News: राजधानी में बदमाशों का बेखौफ आतंक एक बार फिर सामने आया है. गौतम नगर थाना के ठीक सामने स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में देर रात चार युवकों ने कॉलोनी में खड़ी कई कारों के कांच तोड़ दिए. आवाज सुनकर लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात ग्रीन पार्क कॉलोनी के बाहर अचानक तेज आवाजें सुनाई दीं. लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो चार युवक कारों के कांच फोड़ भाग रहे थे. युवकों ने कॉलोनी में खड़ी करीब आधा दर्जन कारों के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, गौतम नगर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस थाने के सामने भी नहीं रुक रहा अपराध
हैरानी की बात यह है कि गौतम नगर थाने के सामने बनी कॉलोनी में ही बदमाशों ने उत्पाद मचाया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. जिस कारण वे थाने के सामने ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जाचं की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मैजिक कैफे में भी हुई थी तोड़फोड़
इससे पहले भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित मैजिक कैफे में 20 बदमाशों ने लाठी-डंडों के साथ घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और ग्राहकों में भगदड़ मचा दी. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई. पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की वजह छात्रों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी. 16 नवंबर को योगी नाम के युवक को अभिषेक राजपूत और उसके साथियों ने पीटा था, जिसकी FIR कटारा हिल्स थाने में दर्ज हुई थी. बदला लेने पहुंचा योगी और उसका गैंग कैफे में तोड़फोड़ कर भाग गया. पुलिस ने 20 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला.
ये भी पढ़ें...