Cm Dr. Mohan Yadav Calls Emergency Meeting : मध्य प्रदेश में के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इससे निपटने और ज़रूरी इंतज़ामों की जानकारी लेने के लिए आज सीएम मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई है. आज गुरुवार की सुबह 10 बजे सीएम हाउस के ऑफिस में बैठक होगी.
इस बारे में सीएम करेंगे चर्चा
प्रदेश के अधिकांश जिलों भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगह बाढ़ के हालात हैं. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. इससे आम जन जीवन बहुत प्रभावित हो रहा है. भारी बारिश से निपटने और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के इंतज़ामों की जानकारी लेने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव ने आज सीनियर अफसरों की आपात बैठक बुलाई है.
VC के माध्यम से भी जुड़ेंगे
प्रदेश के संभागीय आयुक्त, आईजी, कमिश्नर आफ पुलिस, जिला कलेक्टर, एसपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ेंगे. डीजीपी/ डी जी होम गार्ड, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जल संसाधन, गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क की प्रत्यक्ष मौजूदगी रहेगी.
ये भी पढ़ें Heavy Rain Alert: MP में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम, 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें अविश्वास परेड से पहले कांग्रेस महिला पार्षद गायब ! देर रात विधायक और पार्षदों ने थाना में डाला डेरा