
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में संयुक्त कृषक संगठन के आह्वान पर जिले के किसानों ने जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. किसानों की मांग है कि सरकार एमएसपी तय करे और उसी के आधार पर कृषि उपज की खरीदी की जाए. सैटेलाइट सर्वे की जगह मैन्युअल सर्वे कराया जाए और किसानों का कर्जा भी माफ किया जाए. नाराज किसानों ने कृषि मंत्री शिवराज के बयान पर कहा अब नेताओं की बातों पर भरोसा नहीं रहा.
ये है मामला
खरीफ की फसलें आने से पहले सोयाबीन, कपास व मक्का की उपज के सही दाम मिले इसको लेकर खंडवा के लगभग 5 हजार से अधिक किसान करीब 200 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रालियों और मोटरसाइकिल से पांच किमी तक रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.

किसानों का कहना था कि अबकी बार सोयाबीन का भाव 6 हजार पार होना चाहिए. हालांकि सरकार ने एमएसपी पर एक प्रस्ताव पारित कर 4855 रुपए की एमएसपी की बात भी की है, लेकिन किसानों की मानें तो इस एमएसपी पर उन्हें लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. इसलिए प्रति किलो 10 रुपए का बोनस दिया जाए. जिससे सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए हो जाएगा.
ये भी पढ़ें MP फिर शर्मसार ! रेप पीड़ित नाबालिग ने किया सुसाइड, FIR दर्ज करवाने परिजनों को करना पड़ गया ये काम

किसानों के हित में फैसले करके दिखाएं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर किसान नेता ने कहा कि यह सब सरकार चॉकलेट देती है. अगर उनके दिल में करने की इच्छा शक्ति है तो किसानों के हित में फैसले करके दिखाएं, अन्यथा किसान सड़क पर उतरकर अपना हक लेकर रहेंगे जय पटेल ने बताया आंदोलन को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने जिले के 360 गांवों तक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें MP में देर रात IPS अफसरों के तबादले, इन जगहों की संभालेंगे जिम्मेदारी, देखें लिस्ट