विज्ञापन

MP: कौन होगा मध्य प्रदेश का अगला मुख्य सचिव? आज होगा तय, रेस में ये नाम 

MP News: आज देर शाम या कल तक प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया (Chief Secretary) को लेकर आदेश जारी हो सकते हैं। इस पद की दौड़ में तीन आईएएस अफसर शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये अफसर? 

MP: कौन होगा मध्य प्रदेश का अगला मुख्य सचिव? आज होगा तय, रेस में ये नाम 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की चीफ सेक्रेटरी वीरा राणा कल 30 सितंबर को रिटायर हो रही हैं. इनके रिटायरमेंट के बाद मध्य प्रदेश को नया चीफ सेक्रेटरी मिल जाएगा. आज रविवार की देर शाम तक नाम पर मुहर लग सकती है. आइए जानते हैं इस रेस में कौन से आईएएस अफसर शामिल हैं.

सीनियर IAS अफसरों के नामों की चर्चा

मध्य प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी को लेकर चर्चा चल रही है. कल 30 सितंबर को वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा रिटायर हो रही हैं. मार्च महीने में इनका एक्सटेंसन बढ़ाया गया था. जो कल खत्म हो रहा है. अब इन्हें दोबारा एक्सटेंशन मिलना मुश्किल है. ऐसे में मध्य प्रदेश को नया चीफ सेक्रेटरी मिलेगा. इस पद के लिए कुछ सीनियर आईएएस अफसरों के नामों की चर्चा चल रही है. 

रिटायरमेंट के बाद वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयोग का आयुक्त बनाया जा सकता है.आज देर शाम या कल तक प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया को लेकर आदेश जारी हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ये क्या... भोग से पहले ही चख लिया बाबा महाकाल का प्रसाद! बवाल मचा तो BJP नेता ने दी ये सफाई

इन अफसरों के नाम

मुख्यमंत्री के ओएसडी अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा, ACS एसएन मिश्रा मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल हैं. दोनों 1990 बैच के IAS अफ़सर हैं. इस पद के लिए वरिष्ठता के आधार पर IAS अनुराग जैन का भी नाम है. लेकिन अनुराग जैन फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. केंद्र में पदस्थ अनुराग जैन 1989 बैच के IAS ऑफिसर हैं. इन तीन अफसरों के नामों की चर्चा अभी सबसे ज्यादा चल रही है. 

ये भी पढ़ें MP: ह्यूमन टेम्परेचर सेंसर से डिटेक्ट होगा रेपिस्ट! नाइट विजन ड्रोन से जंगल में चल रही तलाश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close