Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. जिसमें मध्यप्रदेश को 2 कैटेगरी में पुरस्कार मिले हैं. इस उपलब्धि पर सीएम डॉ. मोहन यादव यादव ने बधाई दी है. जल संचय-जन भागीदारी में भी प्रदेश अव्वल है. 18 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों पुरस्कार प्राप्त होगा.
खरगोन पहले स्थान पर
खरगोन को पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार मिला है. खंडवा की कावेश्वर ग्राम पंचायत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत कैटेगरी में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. "जल संचय-जन भागीदारी" पहल में भी वेस्टर्न-जोन की श्रेणी एक में पहला पुरस्कार ईस्ट निमाड़ को मिला.
ये भी पढ़ें
निकायों में गुना को पहली रैंक
श्रेष्ठ 50 शहरी निकायों में गुना जिले को प्रथम रैंक मिला है.ज़िलों में कैटेगरी तीन में गुना, बैतूल, धार, देवास, सिवनी और खरगोन का चयन हुआ है. इन जिलों का च.न होने के बाद जिले में खुशी की लहर है. इस बड़ी सफलता पर सीएम मोहन यादव ने पूरी टीम को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें CM डॉ. मोहन यादव के छोटे पुत्र की शादी सामूहिक सम्मेलन में, सादगी और कम खर्च का देंगे संदेश