
Cyber Crime: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) के शिकार बने लोगों को बड़ी राहत दी है. प्रभावित लोगों को 17.50 लाख रुपए की राशि वापस कराई गई है. वहीं, चोरी और गुम हुए लगभग 23 लाख रुपए के 130 मोबाइल फोन मालिकों को सौंपे गए हैं. पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि साइबर सेल ने धोखाधड़ी के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. इसमें वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल एवं न्यायालय के माध्यम से कुल 17 लाख 50 हजार रुपए की राशि रिफंड कराई गई है. फ्रॉड एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त 90 मोबाइल नंबरों एवं 150 आईएमईआई नंबरों को ब्लॉक किया गया. इसके साथ ही 23 लाख रुपए के 130 गुम मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को वितरित किए गए.
सायबर सेल नीमच की कार्यवाही-वर्ष 2024 एवं Feb 25 में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही,सायबर सेल एवं माननीय न्यायालय के माध्यम कुल 17,50,000/- रू. की राशि रिफंड, फ्राड एवं अवैध गतिविधि में संलिप्त 90 मोबाईल नंबर,150 IMEI नंबर ब्लाक,23 लाख रू. के 130 गुम मोबाईल वितरित @DGP_MP pic.twitter.com/V871Et3EtD
— SP_Neemuch (@SP_Neemuch) March 20, 2025
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी ने बताया कि साइबर सेल द्वारा वर्ष 2024 एवं फरवरी 2025 की अवधि के दौरान आई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पेमेंट गेटवे, वॉलेट्स, ईकॉमर्स वेबसाइट्स के माध्यम से कुल 8,87,261 रुपए की राशि रिफंड कराई गई. इसके अलावा फर्जी बैंक खातों को फ्रीज कराया गया और न्यायालय के आदेश के माध्यम से कुल 8,62,000 रुपए की राशि को आवेदकों के वास्तविक खातों में रिफंड कराया गया.
130 मोबाइल वापस किए गए
साइबर सेल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से धोखाधड़ी एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त कुल 90 मोबाइल नंबर, कुल 150 आईएमईआई नंबर को कंपनियों के माध्यम से ब्लॉक कराया है. वहीं, गुम हुए 130 मोबाइल को खोजकर वास्तविक मालिकों को वितरित किया गया. इनकी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए है. कुल 208 फर्जी खातों को फ्रीज किया गया है.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश HC का बड़ा फैसला: प्राथमिक शिक्षक TET 2020 पास अभ्यर्थियों, आयु सीमा विवाद और अतिथि शिक्षकों को दी राहत
यह भी पढ़ें : NEET 2025 : नीट की तैयारी करने वालों के खुशखबरी, यहां मिलेगी फ्री कोचिंग,जानिए कैसे मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : Grok की 'गंदी बातें'! सरकार ने AI चैटबॉट के अपशब्दों पर एक्स से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें : UPI Payment: छोटे बिजनेसमैन की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया 'प्रोत्साहन'! CM मोहन ने कहा- थैंक यू मोदी जी