
Bhind Lahar MLA Action: मध्य प्रदेश के भिंड में लहार विधानसभा से बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा का दबंग अंदाज उस समय देखने को मिला, जब लाठी डंडे से लैस नकाबपोश बदमाश एक युवक को पीटने की फिराक में घेरकर खड़े थे. उसी समय विधायक अपनी कार से गुजर रहे थे. लाठी-डंडा लेकर खड़े बदमाशों को देखकर विधायक अपनी बंदूक लेकर कार से जैसे ही उतरे विधायक को देखकर बदमाश हड़बड़ा गए और ये सब मौके से भाग निकले. घटना रावतपुरा सानी मोड़ की है. इस पूरी घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक लहार के बीजासेन रोड निवासी युवराज सिंह राजावत, शेयर मार्केट में काम करता है. कुछ समय पहले उसने लहार के ही कुछ युवकों से रुपए लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे. रकम लौटाने के बावजूद आरोपी युवक मूल रकम का 80 फीसदी ब्याज मांग रहे थे.
पीड़ित युवराज का आरोप है कि रकम लौटाने के बाद भी उसे दबाव में दिया जा रहा है. 3 जनवरी को वह जयपुर गया था, जहां आरोपियों ने खाटू श्याम चलने का झांसा देकर बुलाया और बंधक बना लिया. धौलपुर तक ले जाकर उसके साथ मारपीट की और कट्टा अड़ा दिया. इसके बाद लहार में भी एक घर में बंधक बनाकर रखा गया. किसी तरह वह वहां से भागकर आया और जनवरी में भिंड पहुंचकर एसपी से शिकायत की थी. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
भिंड जाते वक्त हुआ बवाल
कल गुरुवार को युवराज सिंह अपने परिजन के साथ शिकायत के लिए भिंड आ रहा था. रास्ते में रावतपुरा सानी मोड़ पर आरोपी युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे घेर लिया. डंडे लेकर मारपीट की तैयारी थी. युवराज के परिजन ने दुकानों में छिपकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया. इसी दौरान वहां से लहार विधायक अंबरीश शर्मा गुजर रहे थे. भीड़ को देख उन्होंने गाड़ी रुकवाई और बंदूक लेकर मौके पर उतर आए. विधायक को आते देख नकाबपोश युवक भाग निकले. उस वक्त विधायक के साथ उनका गनर और अन्य लोग भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें लग्जरी कार और 11 लाख नहीं दिए तो तोड़ देंगे सगाई, शादी के 5 दिन पहले मिली धमकी पर युवती ने उठाया ये कदम
ये भी पढ़ें तुम्हारे कारण ही वह घर से चली जाती है... दादा ने समझाया तो पोते ने पत्थर से कुचलकर मार डाला
ये भी पढ़ें नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी... डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान