
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के टिकरी में घरेलू विवाद के चलते एक पोते ने पीट-पीट कर अपने दादा की हत्या कर दी. बताया गया कि आरोपी की पत्नी कल घर से भाग गई थी. इसी बीच दादा और पोता के बीच विवाद हुआ, जिसमें दादा की जान चली गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और फिर आरोपी पोते के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पत्नी का भागना बना मुख्य कारण
बताया जा रहा है कि टिकरी निवासी शिवम साकेत और उसकी पत्नी के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रहा था. जिसके चलते वह 2 दिन पहले घर से भाग कर चली गई थी. इसी बात को लेकर दादा और पोते के बीच भी विवाद शुरू हुआ. दादा का नाम भगवान दीन साकेत व पोते का नाम शिवम साकेत बताया जा रहा है. बुधवार को दादा भगवान दीन घर में बैठा हुआ था. इसी बीच पोता शिवम साकेत आया और दोनों के बीच में पत्नी के भागने को लेकर के बातचीत शुरू हो गई. दादा ने कहा कि घर में तुम शांत रहा करो तुम्हारे चलते ही वह घर से चली जाती है.
इसी बात से नाराज होकर पोता शिवम साकेत उठा और पहले दादा का चिलम फेंका और फिर बगल में रखी लाठी लेकर उससे लगातार प्रहार करने लगा ,इतना ही नहीं जब दादा चिल्लाने लगा तो पत्थर को उठाकर उसके सिर में पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी टिकरी पुष्पेंद्र सिंह बघेल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. भगवान दीन साकेत के शव को पीएम के लिए भेजा गया. इसके साथ ही आरोपी शिवम साकेत के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
घटना के बाद फरार हो गया आरोपी
आरोपी शिवम साकेत घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है. बताया गया कि पुलिस द्वारा कई टीम आरोपी को हिरासत में लेने के लिए रवाना की गई है. घटना के बाद पुलिस को पहुंचने में कुछ वक्त लगा है जिससे आरोपी को टाइम मिल गया और वह अपने आप को पुलिस से बचाने के लिए भागने में सफल रहा है. लेकिन पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जिनका भुगतान अटका उन्हें जल्द कराना होगा ये काम
आरोपी की तलाश जारी
टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि भगवान दिन साकेत पिता शंकर साकेत उम्र 70 वर्ष निवासी टिकरी के ऊपर आरोपी शिवम साकेत द्वारा लाठी एवं पत्थर से हमला किया गया है जिस भगवान साकेत की मौके पर ही मौत हो गई है आरोपीय युवक के विरुद्ध हत्या की धारा दर्ज कर तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें लग्जरी कार और 11 लाख नहीं दिए तो तोड़ देंगे सगाई, शादी के 5 दिन पहले मिली धमकी पर युवती ने उठाया ये कदम