Bharat Jodo Nyay Yatra in Madhya Pradesh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress Leader Digvijay Singh) ने प्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट (Political crisis in Himachal Pradesh) उन लोगों ने पैदा किया है जिन्होंने ‘‘सरकारें गिराने का ठेका लिया है''. शुक्रवार रात मध्य प्रदेश के मुरैना में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई (Action Against Rebel Congress Leaders) उचित समय पर की जाएगी.
क्या है मामला?
हिमाचल प्रदेश में छह कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हर्ष महाजन (Harsh Mahajan) के पक्ष में मतदान किया था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य के बजट के लिए मतदान पर पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए इन छह कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. वहीं जब इस बारे में दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने केवल इतना कहा, 'यह (कार्रवाई) तब होगी जब (उपयुक्त) समय आएगा.'
आज मध्य प्रदेश पहुंची है राहुल गांधी की यात्रा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का स्वागत करने के लिए मुरैना पहुंचे है. यात्रा आज दोपहर मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही है. वहीं एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस ने (पिछले विधानसभा चुनाव) चंबल क्षेत्र में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के बारे में सिंह ने कहा, ''इस संबंध में निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) करेगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पहले ही हो चुकी है और अब सीईसी इस संबंध में निर्णय लेगी.''
यह भी पढ़ें :
** MP में नई पहल: CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, उज्जैन से PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ