​​​​​​​प्रेमिका के सीने पर 26 वार, फिर चाकू से काट दिया था गला, अब जेल में ही कटेगी सिमरन के कातिल सानिफ की जिंदगी

Betul Murder Case Court Verdict: प्रेमिका की बर्बर तरीके से हत्‍या करने की घटना 3 मई 2023 की है. करीब डेढ़ साल चली सुनवाई के बाद अदालत ने सिमरन की हत्‍या के दोषी पाए गए सानिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Betul Youth Sentenced to Life Imprisonment: बैतूल जिले के मुलताई में युवती की सरेराह बेरहमी से हत्या करने वाले युवक को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए दोषी युवक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

जानकारी के अनुसार, प्रेमिका की बर्बर तरीके से हत्‍या करने की घटना 3 मई 2023 की है. हत्‍या के दोषी सानिफ ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका सिमरन पर चाकू से हमला कर दिया था. उसने युवक पर एक के बाद एक 26 वार किए, इसके बाद उसका गला काट दिया था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके वायरल वीड‍ियो ने सभी को दहलाकर रख दिया था. करीब डेढ़ साल चली सुनवाई के बाद अदालत ने सिमरन की हत्‍या के दोषी पाए गए सानिफ को उम्रकैद की सजा सुनाकर इंसाफ दिलाया है.

इसलिए की थी हत्‍या

पुलिस की जांच में सामने आया था कि सानिफ और सिमरन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच सानिफ ने युवती को धोखा देकर किसी और से सगाई कर ली. दो महीने बाद दोनों की शादी होने वाली थी. इस बार से सिमरन काफी नाराज थी, उसने सानिफ की सगाई तुड़वाने की कोशिश की. उससे शादी करने करने की बात पर धमकाया भी. इस बात से सानिफ भड़क गया और सरेराह खौफनाक तरीके से उसकी हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया था. अब कोर्ट के उम्रकैद की सजा के फैसले के बाद कातिल सानिफ की जिंदगी जेल में ही कटेगी.

ये भी पढ़ें:  नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्‍या की, मुखब‍िरी का शक था, शव के पास पर्चा छोड़ा

ये भी पढ़ें: चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्‍चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें :BJP नेताओं का डर या ड्रामा? जेल वारंट की बात सुनते ही कोर्ट में गश खाकर गिरे, चार महीने से काट रहे थे 'मौज'

ये भी पढ़ें: लोगों के ऊपर पर पेशाब, 35 की उम्र में 40 अपराध, पत्‍नी का 'चांद' बनने की चाहत में पकड़ा गया बदमाश

Advertisement

Topics mentioned in this article