विज्ञापन
Story ProgressBack

Betul: जिले भर के दो हजार नगर पालिका कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, सरकार से की ये मांग

Betul Strike: लगातार जारी अनियमितताओं और नियमितीकरण की मांग को लेकर जिले के 2000 से ज्यादा रोजाना भत्ता नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए. इसकी वजह से जिले में साफ-सफाई जैसे जरूरी काम ठप पड़ गए.

Betul: जिले भर के दो हजार नगर पालिका कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, सरकार से की ये मांग
बेतूल में नगर पालिका के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

Betul MCD on Strike: बैतूल के सभी 10 नगरीय निकायों के दो हजार से ज्यादा रोजाना वेतन भोगी कर्मचारी (Daily Wage Workers) नियमितीकरण (Regularization) सहित अन्य मांगों को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर बैठ गए. इससे जिले में सफाई सहित अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के मुताबिक साल 2007 से अब तक लगातार दैनिक वेतन भोगी और अकुशल श्रमिक (Unskilled Workers) माने गए कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे को कभी गंभीरता से नहीं लिया है.

जिले का जरूरी कामकाज ठप

हड़ताल पर बैठे ये वो कर्मचारी हैं जिन पर जिले की सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय से लेकर अन्य सभी जरूरी कामों की जिम्मेदारी है. हड़ताल के कारण सभी काम प्रभावित हो रहे हैं. निकायों में सुबह से सफाई नहीं हुई और जलप्रदाय भी बंद है. इससे आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

हड़ताल पर बैठे कर्मचारी नेता हरिओम कुशवाह ने बताया कि आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल को फिलहाल सीमित रखा गया है. लेकिन, अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नहीं लेगी तो हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी.

ये भी पढ़ें :- हरदा : NHAI दफ्तर और अधिकारी के घर CBI का छापा, करोड़ों के घूस लेने का है मामला

यह है कर्मचारियों की सरकार से मांग

नगरपालिका में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी सभी कर्मचारी कोरोना महामारी के समय अपने जान को जोखिम में डालकर दिन रात जनता की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे थे. लेकिन, शासन ने एक तरफ अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए लगातार नियमितीकरण के आदेश निकाले, लेकिन नगर पालिका में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दिया. 

ये भी पढ़ें :- Delhi Budget: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, हर महीने इन महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे 1000 रूपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
Betul: जिले भर के दो हजार नगर पालिका कर्मचारी बैठे हड़ताल पर, सरकार से की ये मांग
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;