विज्ञापन

Betul News: तीन ग्रामीण आदिवासियों को वनकर्मियों ने बनाया था बंधक और करते रहे मारपीट, रेंज ऑफिस से लोगों ने छुड़वाया

Betul Forest Range Office: बेतूल के वन रेंज ऑफिस के एक कमरे से तीन आदिवासी बंधकों को रिहा कराया गया है. दफ्तर में हंगामा करने पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उन्हें छुड़वाया गया. आरोप है कि वनकर्मी इन तीन में से दो के साथ बुरी तरह मारपीट करते थे. 

Betul News: तीन ग्रामीण आदिवासियों को वनकर्मियों ने बनाया था बंधक और करते रहे मारपीट, रेंज ऑफिस से लोगों ने छुड़वाया
ग्रामीणों के हंगामे के बाद तीन ग्रामीणों को किया गया कैद से रिहा

Betul Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पश्चिम वन मण्डल के वनकर्मियों पर तीन ग्रामीण आदिवासियों को बंधक बनाकर दो दिन तक मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों और समाज के रेंज आफिस में हंगामे के बाद एक कमरे से तीनों आदिवासियों को छुड़ावाये जाने के बाद वन कर्मियों ने तीनों ग्रामीणों को कोर्ट में पेश किया है. वन कर्मियों के मुताबिक, पकड़े गए तीनों ग्रामीण आदतन शिकारी हैं और फिलहाल जंगली सूअर के शिकार के मामले में गिरफ्तार किया है. 

आदिवासियों ने किया रेंज ऑफिस में हंगामा

आदिवासियों ने किया रेंज ऑफिस में हंगामा

जंगली सूअर के शिकार से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार, मगलू और रामकिशन ने जंगली सूअर का शिकार किया है. इसपर वनकर्मियों ने इन शिकारी ग्रामीणों को जंगली सूअर के मांस के साथ पकड़कर रेंज ऑफिस लाया था. तीन दिन बीतने के बाद भी जब तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश नहीं किया गया, तो आज परिजन और ग्रामीणों ने रेंज ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद वनकर्मियों ने कमरे में बंद तीनों को छोड़ा. 

ये भी पढ़ें :- Lokayukta Police Action: मुरम खदान के लिए एएसपी के स्टेनो ने की थी 30,000 रिश्वत की मांग, लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि बंधक बनाए गए आदिवासियों के साथ वनकर्मियों ने जमकर मारपीट की है. ग्रामीणों की मांग है कि मारपीट करने वाले वनकर्मियों को बर्खास्त करें. आक्रोशित ग्रामीणों ने सीसीएफ, डीएफओ और जिला कलेक्टर से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे, लेकिन अधिकारी फील्ड में होने की बात कहकर ग्रामीणों को टाल गए. यही नहीं, इस मामले में वन अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन, ऑन कैमरा अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर दिए. 

ये भी पढ़ें :- देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में ‘बर्ड फ्लू', 18 की मौत, MP के इस शहर में 30 दिन तक नहीं बिकेगा नॉनवेज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close