
MP News: बैतूल पुलिस ने 9 अप्रैल को हुए माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी की गला रेत कर की गई सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है. फाइनेंस कर्मचारी को आरोपियों ने फाइनेंस की किस्त देने के बहाने फोन कर सुनसान इलाके में बुलाया और तीन आरोपियों ने फाइनेंस कर्मचारी रुपेश सोनपुरे की गला रेत कर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने रूपेश के शव को झाड़ियों में फेंक कर उसकी बाइक सहित सामान लूट लिया था.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रूपेश की बाइक और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है.
आरोपियों ने लुट की नीयत से की थी हत्या
बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि आरोपियों ने फाइनेंस कर्मचारी रूपेश सोनपुरी को लूट की नीयत से फोन कर किस्त देने के बहाने सुनसान इलाके में बुलाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से मृतक से लूट गया सामान और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सूर्योंदय कंपनी में काम करने वाले और मुलताई का रहनेवाला फाइनेंस कर्मचारी रुपेश का गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव 9 अप्रैल की रात को मिला था. रुपेश की हत्या आरुलढाना गांव के रहने वाले रामराव पिता झुग्गी भलावी, अजय पिता नन्हू कुमरे तथा शिवा उर्फ शिवकिशोर धुर्वे ने वसूली की रकम लूटने के उद्देश्य से की थी. आरोपियों ने किश्त देने के बहाने फाइनेंस कर्मचारी को टोल नाके के पास बुलाया और उसकी हत्या कर दी. हालांकि मृतक के पास वसूली के लिए केवल चार हजार रुपये ही निकले थे.आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया है.
बैग, मोबाइल और बाइक लूट लिए थे
फाइनेंस कर्मचारी की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसका बैग, मोबाइल, बाइक व अन्य सामान लूट लिया. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मोबाइल तोड़कर झीटापाटी गांव में पुराने हाइवे रोड पर रोड किनारे झाड़ियो में फेंक दिया. बाइक झाड़ियों में छिपा दी और बैग को आरोपी अजय कुमरे के खेत के पास नाले में छिपा दिया, जहां से पुलिस ने बरामद कर लिया है.