Betul: राजस्व वूसली अभियान जारी, कुर्की की कार्रवाई से मचा हड़कंप, तहसीलदार ने कहा- समय पर जमा करें टैक्स

Revenue Collection: जिला प्रशासन ने कहा कि शासन को समय पर टैक्स नहीं मिलेगा तो जनता से जुड़ी कई लाभान्वित योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधाएं आ सकती हैं. खाली भूखंडों की स्थिति स्पष्ट न होने से भी कार्रवाई में परेशानी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Revenue Collection: बैतूल में राजस्व वसूली अभियान शुरू

Betul News: 31 मार्च के पहले-पहले राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा रेवेन्यू वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इस को लेकर बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश में जिला प्रशासन बैतूल द्वारा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बकाया राशि की मांग से शेष रहे बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही शुरू की गई है. इस अभियान में भूमि, सम्पत्ति में ताला लगाकर सील करने की कार्यवाही की जा रही है.

इन पर हुआ एक्शन

बुधवार 26 मार्च को नगरीय तहसील बैतूल अंतर्गत गाडाघाट रोड स्थित शीतला मैरीज लॉन, भुजलिया घाट रोड स्थित शिवमंगल मैरीज लॉन, ग्राम सोनाघाटी स्थित पोद्दार स्कूल, कृषि भूमि का बिना डयर्वसन व्यवसायिक उपयोग करने के कारण सील किया गया. इसी प्रकार श्रीराम रेसीडेंसी कालोनी टिकारी बैतूल, ओमप्रकाश विठोतिया के पेट्रोल पम्प की राशि बकाया होने के कारण सील कराया गया.

Advertisement

SRH vs LSG: हैदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े

Advertisement

अधिकारियों ने क्या कहा?

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि की वसूली जमा नहीं करने के वाले बकायादारों की सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. कार्यवाही के दौरान, तहसीलदार गोवर्धन पाठे, नायब तहसीलदार, एसएसल भीमराव पोटपोड़े, राजस्व निरीक्षक बैतूल नगर, राजस्व निरीक्षक डायर्वसन राहुल इवने और नगरीय क्षेत्र में पदस्थ पटवारी उपस्थित थे.

Advertisement
कुछ दिन पहले व्यवसायिक भूमि के उपयोगकर्ताओं, जैसे मेरिज गार्डन, स्कूल, पेट्रोल पंप, शोरूम और वर्कशॉप संचालकों सहित 150 बकायादारों को नोटिस जारी किए गए थे. उन्हें तीन दिन में बकाया राशि जमा करने का आदेश दिया गया था.

बैतूल तहसीलदार के द्वारा ढाबा, मैरिज लॉन, पेट्रोल पम्प, निजी स्कूल एवं निजी अस्पलाल संचालक इत्यादि से अपील की गई है कि वह अपनी बकाया राशि तत्काल जमा करें एवं भविष्य में होने वाली असुविधा से बचें.

यह भी पढ़ें : World Theatre Day 2025: दुनिया की सबसे पुरानी नाट्यशाला के सबूत छत्तीसगढ़ में, जानिए रंगमंच दिवस का इतिहास

यह भी पढ़ें : MSP पर 100% खरीदी की गारंटी! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से की रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

यह भी पढ़ें : MP High Court: न्यायपालिका पर वकील ने उठाए सवाल! चीफ जस्टिस्ट के पास भेजा गया मामला, जानिए पूरी घटना