विज्ञापन

Betul: टैंक में तैरते मिले कर्मचारियों के शव, FIR दर्ज करने की मांग पर अड़े परिजन 

MP News: बैतूल में दो कर्मचारियों के शव टैंक में तैरते मिले हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. गुस्साए परिजन मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. 

Betul: टैंक में तैरते मिले कर्मचारियों के शव, FIR दर्ज करने की मांग पर अड़े परिजन 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल के दो कर्मचारियों के शव पानी के टैंक में मिले है. शनिवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंच गए थे. कर्मचारियों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. दोनों ही कर्मचारियों की मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है. फ़िलहाल पुलिस कर्मचारियों के शव का पीएम करवा रही है और जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई. 

दिखाई नहीं दिए तो तलाश की गई

बता दें कि बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन रिफाइंड कर खाद्य तेल बनाने और पैकेजिंग का कार्य किया जाता है. बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर की मानें तो बीती देर मशीनों को ऑपरेट करने वाले दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर के मिल में दिखाई नहीं देने पर उनकी तलाश की गई. जिसमें दोनों के शव टैंक में मिले थे. घटना की जानकारी पुलिस और मृतक कर्मचारियों के परिजन को दी गई. 

पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SDRF की टीम के साथ पहुंचे थे. घटना स्थल पर टैंक से दोनों कर्मचारियों के शव को निकाला गया है और पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है और पीएम के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों की मौत किस वजह से हुई है.

ये भी पढ़ें 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? 3 महीने बाद भी पता नहीं कर पाई जांच एजेंसियां

पोस्टमार्टम नहीं कराने की ज़िद 

परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की ज़िद लिए बैठे हैं. प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर अड़े हैं.प्रबंधन से बीमा राशि के अलावा एक मुश्त बड़ी रकम की मांग की जा रही है. मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपए दिए जाने की मांग भी की जा रही है.  

ये भी पढ़ें मऊगंज हिंसा मामले में CM मोहन का एक्शन... दिए जांच के आदेश, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close