बड़वानी जिले के अंजड़ में सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से दो को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जबकि दो को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हाल ही में पुलिस ने सतीश पिता मोहन गेहलोद निवासी आशाग्राम रोड, बड़वानी को पकड़ा है. वह मूल रूप से ग्राम हरिबड़ का रहने वाला है और पिछले 15 वर्षों से बड़वानी में रह रहा था. इसके साथ ही दो वर्ष पुराने दुष्कर्म प्रकरण में आरोपी जितेंद्र पिता राधेश्याम फोंगला को भी 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
इससे पहले 29 नवंबर को पुलिस ने कांग्रेस के पानसेमल ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मनीष पिता कन्हैयालाल गोयल निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग और भगवान सोलंकी पिता टीकम सोलंकी निवासी तलवाड़ा बुजुर्ग को गिरफ्तार किया था. एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच आगे बढ़ रही है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द संभव है.
ये भी पढ़ें...
भाजपा नेता के भतीजे की हत्या कर रातभर बारात में नाचते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
Cold Day City: उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, ठंड के कहर में डूबे MP के ये शहर