विज्ञापन

BANK STRIKE: बैंकों में है हड़ताल तो न हों परेशान, डिजिटल- मोबाइल बैंकिंग से घर बैठे कर सकते हैं ये सारे काम

Bank Strike Today: देशभर में बैंक हड़ताल के चलते PNB, SBI और BoB जैसे बैंकों का कामकाज प्रभावित है. हालांकि ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. UPI, मोबाइल और नेट बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर, भुगतान और अन्य सेवाएं जारी हैं. इसके अलावा ATM और ग्राहक सेवा केंद्र से भी कैश व बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं.

BANK STRIKE: बैंकों में है हड़ताल तो न हों परेशान, डिजिटल- मोबाइल बैंकिंग से घर बैठे कर सकते हैं ये सारे काम

Bank Strike Today: तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद, हफ्ते में 5 दिन काम और दो दिन अवकाश समेत अन्य मांगों को लेकर देशभर में बैंकों की हड़ताल है. PNB, SBI,  और BoB जैसे बैंकों में ताला लटका, कामकाज पूरी तरह से ठप हैं. जिससे बैंक से जुड़े काम कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपने जरूरी का निपटा सकते हैं. आइए, जानते हैं इसके आसान टिप्स... 

UPI पेमेंट से करें लेनदेन

बैंक हड़ताल के दौरान अगर, आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो आप PhonePe, G Pay, Paytm और CRED जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. हड़ताल के समय यह सेवाएं जारी रहती हैं.  

नेट और मोबाइल और बैंकिंग का करें इस्तेमाल 

लेनेदेने के लिए अगर, आप UPI का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप 24x7 जारी रहने वाली बैंक की मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल कर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा NEFT,  IMPS और RTGS का भी उपयोग किया जा सकता है.  

डिजिटली अंजान हैं तो ATM से निकालने कैश 

अगर, आप यूपीआई और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और आपको नकद (कैश) की जरूरत है तो आपके पास एटीएम जरूर होगा. इसका इस्तेमाल कर आप कैश निकाल सकते हैं,  ATM में कैश डालने का काम आमतौर पर  आउटसोर्स एजेंसियां करती हैं. हड़ताल के दौरान ज्यादातर ATM खुले रहते हैं. ऐसे में कैश प्राप्त करने का यह सबसे आसान तरीका है. 

CSP- ग्राहक सेवा केंद्र भी है आसान विकल्प 

इसके अलावा आप ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point - CSP) का भी सहारा ले सकते हैं. SBI, PNB और HDFC समेत ज्यादातर बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र शहरी और ग्रमीण इलाके में हैं. यहां जाकर भी बैंकिंग से जुड़े कई जरूरी काम आसानी से कराए जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपसे कुछ चार्ज लिया जाएगा.

Bank Strike Today: देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, एमपी-छत्तीसगढ़ में भी बैंकों का कामकाज ठप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close