
Narmadapuram News: हार्ट अटैक से मौतों (Death by Heart Attack) के मामले थम नहीं रहे हैं. हाल ही में इंदौर में एक छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थीं. वहीं, श्योपुर में एक दूल्हा घोड़ी पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक आने से मौत की नींद सो गया. हाल ही में नर्मदापुरम के पचमढ़ी हिल स्टेशन (Pachmarhi Hill Station) पर जाने माने साइंटिस्ट (वैज्ञानिक) की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के नेशनल बॉयोलाजिकल साइंस के सीनियर वाइल्ड लाइफ साइंटिस्ट डॉक्टर अजीत कुमार नायक अपने 20 छात्रों के ग्रुप के साथ एक सप्ताह के लिए पचमढ़ी रिसर्च के लिए आए थे. शनिवार को अपने ग्रुप के साथ गिद्धों को देखने जा रहे थे.
पैदल चलते समय आया अटैक
जटा शंकर पहाड़ी के नजदीक गाड़ी खड़ी कर ग्रुप के साथ पहाड़ी पर पैदल चलने लगे. इस दौरान डॉक्टर अजीत अचानक गिर गए. आनन-फानन छात्रों ने डॉक्टर अजीत को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया गया.
बेंगलुरु लेकर पहुंचे शव
पचमढ़ी थाना प्रभारी आरडी झाड़े ने बताया कि डॉक्टर अजीत नायक की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. वहीं, डॉक्टर अजीत नायक के पार्थिव शरीर को उनके दो साथी निजी वाहन से बेंगलुरु लेकर शनिवार को निकल गए हैं.
शॉपिंग जाते समय आया हार्ट अटैक
इंदौर में एक छात्रा की साइलेंट हार्ट अटैक (Silent Heat Attack) आने से मौत हो गई. वह अपनी सहेली के साथ शॉपिंग के लिए मार्केट जा रही थी. तभी वह बेहोश होकर रास्ते में गिर गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक की आशंका जताई और मृत घोषित कर दिया.
जब घोड़ी पर बैठे-बैठे हुई दूल्हे की मौत
श्योपुर जिले में कोतवाली इलाके के जाट छात्रावास में शादी समारोह का आयोजन था. इस दौरान घोड़ी में बैठे दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई. मृतक दूल्हे की पहचान एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप जाट के तौर पर हुई.
ये भी पढ़ें- Video: डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत, मातम में यूं बदली शादी की खुशी