विज्ञापन

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में NGT का एक्शन, PCCF, चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन और कलेक्टर को नोटिस

Bandhavgarh Tiger Reserve: उमरिया जिले के बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में एनजीटी ने उमरिया कलेक्टर सहित अन्य अफसरों को नोटिस जारी किया है.

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले में NGT का एक्शन, PCCF, चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन और कलेक्टर को नोटिस

Bandhavgarh Elephant Death Case: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संज्ञान में लिया है. इस मामले में एनजीटी ने पीसीसीएफ, चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन, उमरिया कलेक्टर को नोटिस जारी किया है. इन सभी अफसरों से एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा गया है. 

12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले को एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने भी संज्ञान में लिया है. इस मामले में अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. एनजीटी ने कहा है कि कोदो की फसल में माइसोटॉक्सिन पाया गया. जहर का होना चिंताजनक है.

इस मामले में इन सभी को एक हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा गया है. मामले की अगली सुनवाई एनजीटी में 12 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें CG: हाथी प्रभावित इलाके में होंगे ये काम, ग्रामीणों की मांग पर CM साय ने दी मंजूरी

ये है मामला 

29 अक्टूबर को अभ्यारण्य के खितोली रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए थे. इसके बाद हाथियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया था. इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया था. मामले की जांच के लिए मोहन यादव सरकार ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था. सीएम ने लापरवाही बरतने वाले दो अफसरों को भी सस्पेंड कर दिया था. 

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close