विज्ञापन

Balaghat News: पुलिस थाने में चोरी; कांस्टेबल ने उड़ाए 55 लाख कैश व गहने, TI ने मांगा हिसाब तो जानिए क्या हुआ?

Balaghat Police: इस मामले में डीएसपी प्रत्याक्षिता राठौर ने कहा कि जांच पूरी तरह से जारी है और हर पहलू की जांच की जा रही है. बालाघाट कोतवाली थाने में इस प्रकरण के सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Balaghat News: पुलिस थाने में चोरी; कांस्टेबल ने उड़ाए 55 लाख कैश व गहने, TI ने मांगा हिसाब तो जानिए क्या हुआ?
Balaghat News: पुलिस थाने में चोरी; कांस्टेबल ने उड़ाए 55 लाख कैश व गहने, TI ने मांगा हिसाब तो जानिए क्या हुआ?

Balaghat News: बालाघाट कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजीव पन्द्रे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने थाने के मालखाने में संरक्षित विभिन्न अपराध प्रकरणों से संबंधित जब्त किए गए सामानों में भारी अनियमितता की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब एक फरियादी अपने जब्त किए गए सामान को लेने थाने पहुंचा, तब थाने के मालखाने में गायब राशियों और जेवरातों का खुलासा हुआ. थाना प्रभारी ने इस संदिग्ध स्थिति को लेकर मालखाने का भौतिक सत्यापन कराया, जिसके बाद यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि मालखाने से ₹55,00,000 की नकद राशि और कुछ सोने-चांदी के जेवरात गायब थे.

इतने की हुई रिकवरी

इस गंभीर प्रकरण को लेकर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और मामला दर्ज कर प्रधान आरक्षक राजीव पन्द्रे के खिलाफ जांच शुरू की गई. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई. पुलिस ने राजीव पन्द्रे से ₹40,00,000 की राशि बरामद कर ली है, जबकि शेष राशि और सामान की बरामदगी के लिए कार्यवाही जारी है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक स्तर पर की जा रही है. मालूम हो कि जब थाना प्रभारी ने आरोपी से हिसाब मांगा तो उसने आत्महत्या की कोशिश भी की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शहर के प्रसिद्ध "राजहंस ज्वेलर्स" की दुकान पर छापा मारा और कुछ ज्वेलरी भी जप्त की.

इस मामले में डीएसपी प्रत्याक्षिता राठौर ने कहा कि जांच पूरी तरह से जारी है और हर पहलू की जांच की जा रही है. बालाघाट कोतवाली थाने में इस प्रकरण के सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. यह घटना पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के आचरण पर सवाल उठाती है.

यह भी पढ़ें : MP में 21 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया; CM मोहन ने कहा एक लाख सरकारी पदों के विज्ञापन निकाले गए

यह भी पढ़ें : Naxalite Surrender: उत्तर बस्तर का टॉप नक्सल लीडर राजू सलाम टीम के साथ कर सकता हैं आत्मसमर्पण, बसें पहुंची

यह भी पढ़ें : Cough Syrup Case: कफ सिरप मामले में एक और बच्चे ने तोड़ा दम, छिंदवाड़ा में 22वीं मौत

यह भी पढ़ें : Seoni Hawala Case: हवाला राशि कांड में SDOP पूजा पांडे समेत 7 पुलिसकर्मी आज कोर्ट में पेश होंगे, 3 फरार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close