विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 13, 2023

Balaghat News : बैगा आदिवासियों को नहीं मिल रहा लाभ, हजार रुपये के लिए लगाने पड़ रहे हैं ऑफिसों के चक्कर

विशेष जनजाति बैगा (Special Backward Tribe Baiga) के उत्थान और उनके जीवन निर्वाह के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए बैगा समाज के लोग शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं.

Read Time: 3 min
Balaghat News : बैगा आदिवासियों को नहीं मिल रहा लाभ, हजार रुपये के लिए लगाने पड़ रहे हैं ऑफिसों के चक्कर
बालाघाट:

Madhya Pradesh News : बालाघाट जिले में बैहर क्षेत्र के वनांचलों (Forest Area) में रहने वाली विशेष जनजाति बैगा (Special Backward Tribe Baiga) के उत्थान और उनके जीवन निर्वाह के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए बैगा समाज के लोग शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं. जिसका हालिया नजारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में देखने को मिला है. यहां बैहर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर, योजनाओं का लाभ दिलवाने की गुहार लगाई.

 
पोषण आहार योजना से अभी भी वंचित हैं कई महिलाएं

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची बैहर क्षेत्र की महिला तुरसना बाई मरकाम, देवान बाई और संपत्ति बाई बैगा ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा प्रतिमाह पोषण आहार के के लिए एक हजार रुपये की राशि दिए जाने का नियम है. योजना के तहत उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि मिलनी चाहिए. लेकिन किसी महीने वह राशि मिलती है, तो वहीं दो-तीन महीनों तक यह राशि नहीं मिलती. इन महिलाओं का कहना है कि इसकी वजह से उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा ऐसी कई बैगा आदिवासी महिलाएं हैं, जिन्हें अब तक इस योजना में शामिल नहीं किया गया है.

सरपंच-सचिव नहीं देते हैं ध्यान

महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार आवेदन करा है, इसके बाद भी उन्हें पोषण आहार योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या के चलते वे अपने बच्चों का लालन-पालन ठीक ढंग से नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए सरपंच और सचिव के पास भी जाते हैं, लेकिन वे लोग भी उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसी वजह से मजबूरन उन्हें बालाघाट मुख्यालय पहुंचना पड़ा.

यह भी पढ़ें : Gwalior News : पुलिस की मौजूदगी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के साथ था वांटेड MLA, फिर भी नहीं किया गया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close