विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

खराब सर्विसिंग से नाराज मालिक ने अपनी कार में सर्विस सेंटर के अंदर ही लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बताया जा रहा है कि वाहन मालिक गीत वैष्णव ने वाहन में तकनीकी कमियों के कारण उसे कुछ दिन पहले उसकी सर्विसिंग कराने और कमियों को बनाने के लिए सर्विसिंग सेंटर लाया गया था, लेकिन कथित खराब सर्विसिंग के कारण वाहन मालिक को काफी गुस्सा आ गया और उसने अपने वाहन को ही आग लगा दी.

खराब सर्विसिंग से नाराज मालिक ने अपनी कार में सर्विस सेंटर के अंदर ही लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
अपनी कार में लगा दी आग

Madhya Pradesh News: बालाघाट के वारासिवनी क्षेत्र के रामपायली निवासी ने मारुति का वाहन खरीदा था. इस वाहन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद इसे सर्विसिंग सेंटर लाया गया था. इसकी सर्विसिंग से खफा वाहन मालिक ने अपने वाहन को सर्विसिंग सेंटर में ही पेट्रोल डालकर इसमें आग लगा दी.

सर्विसिंग सेंटर में ही वाहन को लगा दी आग

बताया जा रहा है कि वाहन मालिक गीत वैष्णव ने वाहन में तकनीकी कमियों के कारण उसे कुछ दिन पहले उसकी सर्विसिंग कराने और कमियों को बनाने के लिए सर्विसिंग सेंटर लाया गया था, लेकिन कथित खराब सर्विसिंग के कारण वाहन मालिक को काफी गुस्सा आ गया और उसने अपने वाहन को ही आग लगा दी.

ये भी पढ़ें पुलिस के चांटे से आहत होकर युवक ने की थी आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

सर्विसिंग सेंटर मालिक का ये है कहना...

हालांकि इस मामले में सर्विसिंग सेंटर के जिम्मेदार मितेश सुराना का कहना है कि गाड़ी नई थी, जिसकी पहली सर्विसिंग के लिए वाहन मालिक उसे लेकर आया था. वाहन को लेकर शिकायत लिखकर उसे शाम का समय दिया गया था, लेकिन वाहन मालिक समय से पहले ही आ गया और वाहन पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. जिसके बाद परिजन आकर मामले को सुलझाने की मांग कर रहे है. वाहन मालिक द्वारा अपने वाहन में आग लगाने के घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें पुलिस ने एक कार से जब्त किए 11 किलो चांदी के आभूषण, नहीं दिखा पाया बिल... मुखबिर की सूचना के बाद की कार्रवाई...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close