
Animal Trafficking: मध्य प्रदेश - महाराष्ट्र (Maharashtra) के बॉर्डर पर कटंगी क्षेत्र में पशुओं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 25 से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई. इस घटना के बाद पशु तस्करी का बड़ा राज खुल गया. इस हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई चल रही है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले से पशुओं की तस्करी होती है. गुरुवार को भी एक ट्रक में पशुओं को भरकर महाराष्ट्र (Maharashtra)ले जाया जा रहा था. ट्रक वाहन में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था. कटंगी के कटेझरा के पास जैसे ही पशुओं से भरा ट्रक पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है वाहन की स्पीड बहुत ही ज्यादा थी. इसी वजह से गोलाई में संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया. इस घटना में 25 से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें Dindori Accident: ड्राइवर गिरफ्तार, CM ने कहा- करेंगे कठोर कार्रवाई, राष्ट्रपति से लेकर PM मोदी ने जताया दुख
नहीं होती है कार्रवाई
बता दें कि सिवनी और बालाघाट जिले से पशुओं को बाजार से खरीद कर या अन्य क्षेत्रों से चोरी कर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर से महाराष्ट्र की ओर जिसमें नागपुर में विभिन्न कत्लखानों में इन पशुओं को ले जाकर कत्ल किया जाता है एक छोटी पिकअप में 20 से 25 पशुओं को भरकर ले जाया जाता है. यहां उनकी हत्या कर दी जाती है. कई बार इस क्षेत्र से शिकायतें भी आई हैं. लेकिन किसी तरह की बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. पशु तस्कर पशुओं को वजन में भरकर वाहनों को तेज रफ्तार से बॉर्डर पार करने का प्रयास करते हैं. इसी चोरी में वहां हमेशा ही वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं और मूक पशु अपनी जान गंवा बैठते हैं.