विज्ञापन

बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का कौन सा सपना रह गया अधूरा, किसका बर्थडे बन गया आखिरी रात?

Bala Bachchan Daughter Prerna Accident Indore: इंदौर के रालामंडल बायपास पर हुए सड़क हादसे में बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा सहित तीन युवाओं की मौत हो गई. MPPSC की तैयारी कर रहीं प्रेरणा और MBA कर चुके प्रखर व मानसंधु की मौत से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है.

बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का कौन सा सपना रह गया अधूरा, किसका बर्थडे बन गया आखिरी रात?

Indore Accident: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन का MPPSC अफसर बनने का सपना अधूरा रह गया. 9 जनवरी 2025 की सुबह इंदौर के तेजाजी नगर बायपास, रालामंडल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में प्रेरणा की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य युवकों की भी जान चली गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है.

हादसे में जान गंवाने वाले अन्य दो युवकों की पहचान प्रखर कासलीवाल और मानसंधु के रूप में हुई है. प्रखर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे थे, जबकि मानसंधु ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे. हादसे में चौथी युवती अनुष्ठा राठी घायल हुई है, जिनका इलाज जारी है. 

Bala Bachchan Daughter Prerna Accident

Bala Bachchan Daughter Prerna Accident

इंदौर डीसीपी कृष्णलाल चंदानी के मुताबिक, प्रेरणा स्कीम नंबर 74 नर्मदा भवन के पास, प्रखर तिलक नगर, मानसंधु भंवरकुआं और अनुष्ठा रॉयल अमर ग्रीन क्षेत्र की रहने वाली है. चारों दोस्त प्रखर का जन्मदिन मनाने के लिए कार से कोको फार्म में गए थे.

बर्थडे पार्टी के बाद अलसुबह लौटते समय रालामंडल बायपास के पास उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार प्रखर चला रहा था. कथित तौर पर वह शराब के नशे में था और वाहन की रफ्तार भी काफी तेज थी. 

Bala Bachchan Daughter Prerna Accident

Bala Bachchan Daughter Prerna: MPPSC की तैयारी कर रही थीं प्रेरणा

26 वर्षीय प्रेरणा बच्चन ने मुंबई से MBA और पुणे से BE की डिग्री लेने के बाद सिविल सेवा में जाने का निर्णय लिया था. वह इंदौर में रहकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. बाला बच्चन बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनका पैतृक गांव कासेल है, जहां प्रेरणा को अंतिम विदाई दी जाएगी. 

Indore Accident:  प्रखर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे थे.

Indore Accident: प्रखर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे थे.

Prakhar kasniwal: प्रखर का अंतिम संस्कार इंदौर में

8 जनवरी 2026 की रात अपना जन्मदिन मना रहे 25 वर्षीय प्रखर के लिए वही रात आखिरी साबित हुई. MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने परिवार का मेडिकल स्टोर व्यवसाय संभाल रहे थे. प्रखर का अंतिम संस्कार इंदौर के तिलक नगर मुक्तिधाम में शाम साढ़े चार बजे किया जाएगा. 

Indore Accident: मानसंधु ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे.

Indore Accident: मानसंधु ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे.

Mansandhu Indore: मानसंधु की मां व भाई का इंतजार 

हादसे के बाद तीनों शवों का पोस्टमार्टम इंदौर के MY अस्पताल में किया गया. तीसरे मृतक मानसंधु का शव फिलहाल MY अस्पताल में ही रखा गया है, क्योंकि उनकी मां अमृतसर दर्शन के लिए गई हुई हैं, जबकि भाई कनाडा में है. परिजनों के इंदौर पहुंचने के बाद मानसंधु का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Indore Road Accident: पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली जन्मदिन की रात, एक गंभीर रूप से घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close