विज्ञापन

Betul News: जेल में विचाराधीन युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप... किया जा रहा था प्रताड़ित

Betul Jail News: बैतूल जेल में एक विचाराधीन युवक की मौत से शहर में हड़कंप मच गया. युवक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

Betul News: जेल में विचाराधीन युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप... किया जा रहा था प्रताड़ित
बैतूल जेल में कैदी की हुई मौत के बाद हुआ हंगामा

Betul Prisoner Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिला जेल में विचाराधीन युवक की अचानक हुई मौत के मामले में गुरुवार को उसके परिजनों ने जेल प्रशासन (Jail Administration) पर गंभीर आरोप लगाए. परिजनों के अनुसार, जेल प्रशासन ने युवक की तबीयत खराब होने के बावजूद उसका इलाज नहीं करवाया और उसे जेल में प्रताड़ित किया. इस मामले में न्यायिक जांच की जा रही है. फिलहाल, प्रशासन ने युवक का पोस्टमार्टम करवाया है और रिपोर्ट आने के बाद ही तय किया जाएगा कि आखिरकार उसकी मौत कैसे हुई. 

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

अचानक गिरा युवक

जानकारी के अनुसार, खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी अशोक खाड़े 9 मार्च को कुटुंब कोर्ट से जिला जेल भेजा गया था. यहां बुधवार को उसकी अचानक अन्य बंदी साथियों के साथ चर्चा के दौरान गिरने से हालत खराब हो गई. जेल प्रशासन तुरंत ही कैदी को जिला अस्पताल ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में कैदी की पत्नी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जेल प्रशासन ने उसकी तबीयत खराब होने के बावजूद उसका इलाज नहीं करवाया.

ये भी पढ़ें :- MP Top News Today: राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन; बढ़ सकती हैं उमंग की मुश्किलें; एमपी की सबसे बड़ी ईको फ्रेंडली होलिका

प्रताड़ना का लगाया आरोप

कैदी के परिवार ने जेल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. इधर, इस मामले में जेल प्रबंधन का कहना है कि युवक की अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया था. वहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में न्यायिक जांच की जा रही है. जांच के बाद साफ हो पाएगा कि आखिरकार विचाराधीन बंदी की मौत की क्या वजह थी.

ये भी पढ़ें :- भूसा बनाने वाली मशीन ने कर दिया नुकसान, आग लगने से 3 गांवों की खड़ी फसल राख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close