विज्ञापन

उज्जैन की वेधशाला में देखी गई खगोलीय घटना: दिन-रात बराबर, शरद संपात से शीत ऋतु का प्रारंभ

उज्जैन जिले में गऊघाट स्थित जंतरमंतर वेधशाला में 23 सितंबर को एक अनोखी खगोलीय घटना देखने को मिली. इस दिन सूर्य की स्थिति ऐसी होती है कि दिन और रात की अवधि लगभग बराबर हो जाती है, जिसे शरद विषुव कहते हैं.

उज्जैन की वेधशाला में देखी गई खगोलीय घटना: दिन-रात बराबर, शरद संपात से शीत ऋतु का प्रारंभ

Madhya Pradesh Hindi News: उज्जैन जिले में गऊघाट स्थित जंतरमंतर वेधशाला में सोमवार 23 सितंबर को एक अनोखी खगोलीय घटना देखने को मिली. आज का दिन खगोल विज्ञान की दृष्टि से बेहद खास रहा, क्योंकि इस दिन सूर्य की स्थिति ऐसी होती है कि दिन और रात की अवधि लगभग बराबर हो जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

वेधशाला प्रभारी राजेंद्र गुप्त ने बताया कि उज्जैन की ऐतिहासिक वेधशाला में लगे शंकु यंत्र के माध्यम से इस घटना का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया. गुप्त ने कहा कि 23 सितंबर से सूर्य की गति दक्षिणी गोलार्ध से उत्तरी गोलार्ध की ओर बदलना शुरू हो जाती है. इसी के साथ उत्तरी गोलार्ध के देशों में दिन छोटे और रातें बड़ी होने लगती हैं.

उन्होंने समझाया कि जब सूर्य की तिरछी किरणें पृथ्वी पर पड़ने लगती हैं तो उनका तापमान कम हो जाता है. यही कारण है कि इस खगोलीय घटना के बाद मौसम में बदलाव महसूस होने लगता है और धीरे-धीरे शीत ऋतु का प्रारंभ हो जाता है.

ये भी पढ़ें- 3 युवतियों से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा; वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था ब्लैकमेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close