
Dhar Hindi News: धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने तीन युवतियों अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी ने दुष्कर्म करने के साथ ही उनके अश्लील वीडियो भी बनाए है. आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िताओं के अनुसार, आरोपी आकाश पिता मुन्ना मकवाना वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था और लगातार उन्हें धमकाता रहा. डर और दहशत में आई पीड़िताओं ने आखिरकार हिम्मत दिखाते हुए टांडा थाना पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आकाश के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया.
पुलिस ने तकनीकी सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी धार विजय डावर ने जानकारी दी कि आरोपी पर दुष्कर्म, पोक्सो और आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
ग्रामीण सख्त कार्रवाई की कर रहे मांग
इस वारदात के बाद स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने भी भरोसा दिलाया है कि मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाकर पीड़िताओं को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा. धार जिले का यह मामला चेतावनी है कि डिजिटल अपराध और लैंगिक हिंसा के खिलाफ समाज और प्रशासन को और अधिक सजग व सख्त होने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- इंदौर के चूहा कांड पर MY अस्पताल में घमासान, डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी