
Vijay Shah Statement: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान के लिए लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की असम इकाई ने भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
कर्नल कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी. पार्टी के नागरिक एवं सामाजिक संपर्क प्रकोष्ठ ने दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. विपक्षी पार्टी ने कहा कि विजय शाह की टिप्पणी से न केवल ‘‘लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि देश में नाराजगी भी है.''
‘ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं...'
पार्टी नेता बंदीप दत्ता ने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों के किसी भी अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी टिप्पणियों से हमारे बलों का मनोबल कमजोर होगा.'' उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश सशस्त्र बलों के समर्थन में एकजुट है, एक मंत्री की ऐसी टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है.
क्या है बयान?
शाह ने इंदौर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की थी. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर' की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा था, ‘‘जिन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं कटे-पिटे लोगों की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कराई.''
कांग्रेस का आरोप है कि शाह ने यह ‘‘अशोभनीय'' और ‘‘नफरत भरा'' बयान भारतीय सेना की कर्नल कुरैशी के खिलाफ दिया और इस कथन के जरिये राज्य के काबीना मंत्री ने सेना की महिला अधिकारी को ‘‘आतंकवादियों की बहन'' के रूप में पेश करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- 'रैगिंग के नाम पर नशा करवाते थे और फिर दुष्कर्म करते थे आरोपी' NHRC के सामने पीड़िता का बड़ा खुलासा!