योग करते समय दिल ने दिया धोखा, पार्क में गिरे व्यक्ति की साइलेंट अटैक से मौत, ठंड में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

Heart Attack: अशोकनगर में योग कर रहे 54 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. वह रोज की तरह तुलसी सरोवर पार्क में योग करने आए थे. योग के दौरान व्यक्ति अचानक पार्क में गिर पड़े और उनकी जान चली गई. डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक से मौत होना बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashoknagar News: अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.

Silent Heart Attack: मध्य प्रदेश के अशोकनगर शहर के तुलसी सरोवर पार्क में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. रोज की तरह पार्क में योग करने पहुंचे 54 वर्षीय नरेंद्र सोनी की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नरेंद्र सोनी कई वर्षों से नियमित रूप से सुबह योग करने पार्क आते थे. 

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नरेंद्र सोनी अपने अन्य साथियों के साथ योग करने शहर के तुलसी सरोवर पार्क पहुंचे थे. योग अभ्यास के बाद जब सभी बैठकर आराम कर रहे थे, तभी नरेंद्र अचानक जमीन पर गिर पड़े. साथियों और आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन उनके शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी.

पुलिस को दी सूचना

स्थिति गंभीर देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने सीपीआर देने और अन्य जरूरी चिकित्सा प्रयास भी किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

MBA के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी, फिर पॉक्सो केस दर्ज, ग्वालियर में युवक ने जहर खाकर दी जान  

Advertisement

ठंड में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा  

डॉ शेलेन्द्र रघुवंशी ने बताया प्रारंभिक जांच में यह साइलेंट हार्ट अटैक का मामला लग  रहा है. ठंड के मौसम में अचानक तापमान गिरने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है, खासकर सुबह के समय जब शरीर पूरी तरह गर्म नहीं होता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड में सुबह-सुबह भारी व्यायाम करने से पहले शरीर को अच्छी तरह वार्मअप देना जरूरी है.  

Success Story: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजी. का ख्याल छोड़ तैयारी की, पहले ऑफिसर, दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर बने IAS

Advertisement

योग शिक्षक की भी हुई थी मौत 

इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. क्योंकि कुछ समय पहले इसी तरह योग शिक्षक पवन बंसल की भी साइलेंट अटैक से मौत हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें मौत का सही कारण सामने आएगा. वहीं,  नरेंद्र सोनी की मौत से परिवार और योग साथियों में शोक का माहौल है.

23 से 29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द... यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी, कोहरा की मार या फिर है कोई और कारण? 

Advertisement